लोकसभा चुनाव प्रथम चरण:  उत्तराखंड में मतदान को लेकर भारी उत्साह..सुबह सवेरे लम्बी-लम्बी कतारों में लग मतदाता वोट डालने पहुँचे..अपना पहला वोट डालने सबसे आगे पहुँची प्रेरणा ने मतदान को लेकर कही ये बात…

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण में आज उत्तराखंड में भी मतदान के लिए सुबह 7:00 से प्रक्रिया चल रही है..उत्तराखंड में मतदान को लेकर खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा हैं..सुबह सवेरे से ही हर वर्ग लोग लम्बी-लम्बी लाइनों लग अपना वोट डालने के लिए खासे उत्साहित नजर आये. ऐसा ही नज़ारा टिहरी लोकसभा के अंतर्गत आने वाले सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के कारबारी ग्रांट इलाकें में नजर आया..यहाँ बुजुर्गों से लेकर मध्यम एवं नए वोटर्स में अपना मतदान देने को लेकर ख़ासा उत्साह नजर आया..वही अपना पहला वोट डालने आयी नई वोटर प्रेरणा लाम्बा में इतना उत्साह था कि वह सुबह 6 बजे ही सबसे आगे खड़ी होकर कारबारी ग्रांट प्राइमरी स्कूल के पोलिंग बूथ में अपना वोट डाल आयी.18 वर्ष के उपरांत पहली बार वोट डालने पहुँची प्रेरणा ने कहा कि नए युग में देश की तरक्की एवं एक मजबूत राष्ट्र निर्माण में हम सबकी सहभागिता अपना वोट का इस्तेमाल कर जिम्मेदारी के रूप में होना चाहिए.इसी महत्वपूर्ण विषय को ध्यान में रखकर हर नौजवान व नए वोटर्स को सबसे आगे आकर मतदान में भागीदारी निभानी होगी.क्योंकि देश के लिए यही हमारा पहला कर्तव्य हैं..

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में "ऑपरेशन मर्यादा" के तहत 8 दिनों में 67 व्यक्ति गिरफ्तार,2703 लोगों से 7 लाख से अधिक का जुर्माना वसूल.

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें