सरकारी भूमि पर बना मदरसा-मस्जिद भी ध्वस्त.. पछुवादून में धामी सरकार का बुल्डोजर एक्शन जारी…

देहरादून:पछुवादून क्षेत्र में शक्ति नगर किनारे सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जों पर धामी सरकार का बुल्डोजर इन दिनों खूब गरजा हुआ है.जानकारी के अनुसार करीब 11 हैक्टेयर ऊर्जा विभाग की भूमि पर 111 परिवार अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए थे.जिन्हें एक एक कर हटाया जा रहा हैं. इसी क्रम में ऊर्जा विभाग और प्रशासन की टीम ने भारी फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया हुआ है. बीते रोज रविवार को 60 भवनों को ध्वस्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  15 वर्षो से अनगिनत लोगों से लाखों-करोड़ों की ठगी करने वाले तांत्रिक सुलेमान बाबा को उत्तराखंड STF दिल्ली से दबोचा… फ़रार चल रहे इनामी तांत्रिक ने हरिद्वार निवासी महिला से ठगे थे 40 लाख..दिल्ली में करोड़ों का आलीशान फ्लैट बाबा का ठिकाना.. 


ध्वस्तीकरण अभियान में एक बड़ा मदरसा भी अतिक्रमण हटाओ अभियान में ध्वस्त किया गया ,सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए इस मदरसे को पिछली बार कमेटी द्वारा आग्रह करने पर स्वयं हटाने के लिए समय दे दिया गया था. किंतु दो साल बाद इस मदरसे पर ऊंची मीनारें बना कर मस्जिद का रूप दिया जाने लगा था. लेकिन अब प्रशासन की टीम ने इसे भी ध्वस्त कर दिया। कारवाई के दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम लोग एकत्र हुए और उन्होंने इस कारवाई पर रोड़े अटकाने की कोशिश की, जिसे पुलिस प्रशासन से नाकाम कर दिया.
दो साल पहले भी प्रशासन के अभियान में डाक पत्थर से ढकरानी तक शक्ति नहर के दोनों तरफ से सैकड़ों भवनों को धामी सरकार ने साफ कराया था. इसके बाद यहाँ पर उत्तराखंड में निवेशकों के लिए सोलर प्लांट लगाए जाने की योजना पर काम किया है.
एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कारवाई चल रही है, अभियान जारी है. ऐसे क्षेत्र में जो भी सरकारी भूमि है यदि उसमें अतिक्रमण है, वो हटाया जाना है. नोटिस जारी किए जा चुके है. पर्याप्त समय भी दिया गया है. लेकिन अब कारवाई की जा रही है..

यह भी पढ़ें 👉  STF का शिकंजा:किच्छा में दो गैंग्स की आपसी वर्चस्व जंग में हत्या करने आये 04 शूटरों को ऐसे नाक़ाम कर STF ने दबोचा..DGP की शिक्षा आयी काम..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें