हॉस्पिटल के समीप आग का गोला बनी सड़क पर खड़ी कार..

देहरादून: गर्मी का तापमान बढ़ते ही आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी हैं..ताजा मामला रविवार दोपहर थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत सिनर्जी हॉस्पिटल के नजदीक का है.जहां सड़क पर खड़ी एक टैक्सी नंबर की कार में अचानक भीषण आग लगने से कुछ देर सड़क पर सनसनी का माहौल रहा. तेज धूप के तापमान में कार देखते-देखते आग की लपटों में तब्दील होकर धूं-धूं कर अंदर-बाहर जलने लगी.प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सिनर्जी हॉस्पिटल से महज़ से 100 मीटर की दूरी पर विपरीत दिशा सड़क किनारे खड़ी कार में देखते ही देखते आग इस कदर अचानक फैल गई कि कुछ देर तक सड़क के दोनों ओर जाने वाले ट्रैफिक के लोग सकते में आ गए..आग की लपटें इतनी तेजी से ऊपर की ओर फैलती गई कि,उसकी चपेट में बिजली और केबल जैसे तारें भी जलने लगी..वही आग की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची फायर कर्मियों ने काफी देर तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया,लेकिन आग उसके बावजूद फैलती रही.हालांकि कुछ देर के मशक्कत के बाद फायर टीम द्वारा आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन तब तक कार का काफी सारा हिस्सा अंदर और बाहर जलकर ख़ाक हो चुका था. उधर इस आग की घटना में गनीमत यह रहा कि इस हादसें में कोई जानमाल का खतरा नहीं हुआ,और नाही आग से आसपास कोई बड़ा नुकसान हुआ..फिलहाल  थाना केंट पुलिस इस घटना में आग लगने की जांच में जुटी हैं.

यह भी पढ़ें 👉  डकैती कांड अपडेट: SSP की मॉनिटरी में लुटेरों की धरपकड़ युद्स्तर पर.. बदमाशों से जुड़ी महत्वपूर्ण ताजा जानकारियां आयी सामने....वक्त लग सकता हैं,पर गैंग का पर्दाफाश होना तय: SSP देहरादून..
वीडियो

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें