सड़क पर सरेआम हमलाकर गुंडई दिखाना युवकों को पड़ा भारी..दून पुलिस ने उतारी सारी खुमारी..08 अभियुक्त गिरफ्तार…

SSP देहरादून ने घटना का स्वयं संज्ञान लेते हुए वसंत विहार पुलिस को दिए थे सख्त कार्रवाई के निर्देश…

दोनों पक्ष थे ऑटो ड्राइवर.. सवारियों को उतारने को लेकर हुआ तनावपूर्ण विवाद..

देहरादून: मामूली बात को लेकर सड़क पर गुंडागर्दी कर एक दूसरे पर हमला करने वाले युवकों को सबक सिखाते हुए पुलिस ने 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं..मामला 26 मई 2024 की रात का हैं. बसंत विहार के अनुराग चौक पर ऑटो से सवारी उतारने को लेकर बहस के दौरान दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ा कि एक दूसरे पर जानलेवा हमला करते हुए सरेआम सड़क पर मारपीट का तांडव करने लगे. उधर इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो  बनाकर लोगों से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया..बस फिर क्या था,वीडियो का एसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं संज्ञान लेते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के लिए वसंत विहार पुलिस को सख्त आदेश दिए गए.   पुलिस ने भी तत्काल मुकदमा दर्ज कर घटना में शामिल 8 लोगों को गिरफ्तार हवालात के पीछे धकेला..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून साइबर थाने को मिली बड़ी सफलता…तकरीबन 15 करोड़ 20 लाख से अधिक साइबर धोखाधड़ी में एक और राष्ट्रीय घोटालें का पर्दाफाश..गिरोह का हवाला ऑपरेटर गुजरात से गिरफ्तार..अभियुक्त के खिलाफ़ देशभर से 102 साइबर क्राइम की शिकायतें दर्ज..अभियुक्त की तलाश में 17 राज्यों की पुलिस.. 

मारपीट का वीडियो

पुलिस के अनुसार 26 मई 2024 की रात्रि में थाना बसंत विहार क्षेत्र अन्तर्गत दो पक्षों में लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. एसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं संज्ञान लेते हुए बसंत विहार थाने को तत्काल दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए.जांच करने पर पता चला कि उक्त घटना में एक पक्ष ऑटो ड्राइवर आरिफ खान निवासी आजाद कॉलोनी व द्वितीय पक्ष ऑटो चालक हाकिम सिंह निवासी शास्त्री नगर द्वारा अपने-अपने साथियों के साथ एक दूसरे पक्ष के साथ रात्रि में अनुराग चौक के पास सवारी उतारने को लेकर बहस हो गई थी.ऐसे में दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ गाली गलौज करते हुए हमला कर सरेआम मारपीट करने लगे..वीडियो का संज्ञान लेकर वसंत विहार पुलिस द्वारा 28 मई 24 को अज्ञात के ख़िलाफ़ धारा 147/323/506 आईपीसी के तहत मुक़दमा पंजीकृत किया गया.इसके साथ ही घटना में संलिप्त 08 अभियुक्तों को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्यवाही की गई.. 

यह भी पढ़ें 👉  हादसा: मसूरी घूमने आए पर्यटकों की कार खाई में गिरी…02 की मौत,04 घायलों को पुलिस SDRF द्वारा रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया..

गिरफ्तार अभियुक्त..

01- हाकिम सिंह पुत्र नाथू राम उम्र 38 वर्ष निवासी शास्त्री नगर खाला थाना बसंत विहार देहरादून.

02- सुजीत कुमार पुत्र जय किशोर पासवान उम्र 41 वर्ष निवासी 546 इंद्रानगर थाना बसंत विहार देहरादून.

यह भी पढ़ें 👉  दून पुलिस की त्वरित कार्यवाही और चौतरफा घेराबंदी से पार न पा सके यूपी के लुटेरे..महिला से हुई चैन लूट का 4 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा..घटना को अंजाम देने वाले 02 बदमाश गिरफ्तार..लूटी गई चैन और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद..

03- नाथू लाल पुत्र होरी लाल उम्र 39 वर्ष निवासी 3B बसंत विहार एनक्लेव थाना बसंत विहार देहरादून..

04- चौधरी पाल पुत्र लटूरी पाल उम्र 28 वर्ष निवासी शास्त्री नगर खाला थाना बसंत विहार देहरादून।

05- आरिफ खान पुत्र गय्युर खान उम्र 28 वर्ष निवासी सत्तोवाली घाटी थाना बसंत विहार देहरादून..

06- आतिफ खान पुत्र अफजाल खान निवासी सत्तोवाली घाटी थाना बसंत विहार देहरादून.

07- साहिल खान पुत्र गय्युर खान उम्र 25 वर्ष निवासी सत्तोवाली घाटी थाना बसंत विहार देहरादून..

08- समीर पुत्र चांद खान उम्र 25 वर्ष निवासी राजीव नगर चमनपुरी थाना पटेलनगर देहरादून..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें