
देहरादून/दिल्ली: सोशल मीडिया यूट्यूब पर अपना गीत अपलोड कर उत्तराखंड की महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक अभद्र टिप्पणी करने वाले गीतकार के खिलाफ राज्य की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है.रविवार महिलाओं में आरोपी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अभियुक्त के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की.वही दूसरी तरफ़ मामलें की संवेदनशीलता पर शिकायत के आधार पर देहरादून पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को दिल्ली से पूछताछ के लिए देहरादून लाया गया. पुलिस द्वारा इस मामलें पर तत्काल एक्शन लेने की कार्रवाई से संतुष्ट शिकायकर्ता महिलाओं ने दून पुलिस का आभार जताया..लेकिन इसके साथ ही महिलाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आग्रह किया कि जिस तरह से अपने गीत के जरिए आरोपी गीतकार- पवन सेमवाल ने उत्तराखंड की पहचान नारी शक्ति का अपमान किया है.वह बेहद निंदनीय और दुखदाई है. शिकायतकर्ता महिलाओं ने यह भी कहा कि जिस तरह से आरोपी गीतकार ने राज्य की महिलाओं को लेकर इतनी अभद्र टिप्पणी की है, उसके पीछे कोई ना कोई प्रेरित करने वाला जरूर रहा होगा. ऐसे में आरोपी गीतकार को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसके पीछे के लोगों का पता कर उनके खिलाफ भी सख्त-सख़्त कार्रवाई की मांग मुख्यमंत्री से की है..