देहरादून।
4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर पुलिस कर्मियों के परिवारजनों का धरना रविवार देर रात तक चलता रहा ।जिसको लेकर शासन प्रशासन में खलबली मची रही ,मामले को बढ़ता देख , डीजीपी अशोक कुमार खुद मौके पर जाना पड़ा । इस दौरान उन्होंने परिजनों की सीएम से फोन पर वार्ता कराई जिसमे आश्वाशन मिला कि आचारसंहिता से पहले मसले का हल निकाल लिया जाएगा।।
बता दें कि, ग्रेड पे की मांग को लेकर पुलिस कर्मियों के परिजन सुबह के समय गांधी पार्क के पास एकत्र हुए थे ।उसके बाद सीएम आवास कूच किया गया। जिनको हाथीबड़कला चौकी के पास बैरियर लगाकर रोका गया था। सुबह से चल रहा यह धरना रात तक चला। दिन भर अधिकारियों से लेकर मंत्रियों तक कई दौर की वार्ता भी हुई। लेकिन, कोई नतीजा निकल नहीं रहा था। रात को डीजीपी अशोक कुमार खुद मौके पर पहुंचे जिनके आश्वासन के बाद धरना खत्म किया गया।देखना होगा कि, ग्रेड पे को लागू होने में पुलिसपरिजनो और पुलिसकर्मियों अभी कितना इंतजार और करना होगा।