मुठभेड़: रायपुर लूटकांड करने वाले बदमाशों के साथ दून पुलिस की मुठभेड़..घेराबंदी कर पुलिस ने यूपी के दोनों कुख्यात बदमाशों को दबोचा.. जवाबी कार्रवाई में बदमाश साहिल को लगी दो गोली..

देहरादून: रायपुर के जन सेवा केंद्र में बीते 11 मार्च 2025 को हुए लाखों की लूटकांड मामले में देहरादून पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दोनों अपराधियों को मुठभेड़ की कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया है.दोनों वांटेड अपराधियों की धरपकड़ कार्रवाई में सोमवार (17 मार्च 2025) को तडक़े सघन चेकिंग के दरम्यान रानी पोखरी क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हुई.जवाबी फायरिंग में एक बदमाश साहिल को पैर और हाथ मे गोली लगी,जिसे तत्काल हिरासत लेकर जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचाया गया.वही मुठभेड़ कार्रवाई में रानी पोखरी जंगल की तरफ भागे दूसरे बदमाश को पीछा करते हुए पुलिस ने दबोच लिया. पकड़े गए बदमाश साहिल और कामिल के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ ही देसी पिस्टल चार जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें 👉  दुःखत: चमोली में पॉवर करंट दौड़ने से बड़ा हादसा,पुलिस दारोग़ा सहित 16 लोगों की मौत..कई घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया..CM दिए जांच के आदेश..

दून पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाश साहिल पुत्र यूनुस और कामिल पुत्र कयूम,उत्तर प्रदेश बिजनौर के चांदपुर इलाके के रहने वाले हैं. दोनों अभियुक्तों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के अलग-अलग थानों में कई संगीन मुकदमे दर्ज है..मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार बदमाश थाना रायपुर में 11मार्च 2025 को जन सेवा केंद्र में हुई लूट की घटना में शामिल थे.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: कांवड़ियों पर पत्थर फेंकने के गिरोह के मुखिया राशिद और उसके भाई जावेद को दून पुलिस ने किया जिला बदर..

पुलिस जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में घायल बदमाश को उपचार हेतु जॉलीग्रांट हॉस्पिटल लाया गया हैं. बदमाश से चोरी की मोटरसाइकिल में साथ ही एक देसी तमंचा,4 जिंदा और 2 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं.पुलिस जांच में पता चला कि मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार बदमाश थाना चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के शातिर अपराधी हैं.जिनपर कई  मुक़दमें दर्ज हैं.बदमाशों की पहचान (1)साहिल पुत्र यूनुस निवासी मोहल्ला सासनगंज थाना चांदपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष और(2) कामिल पुत्र कयूम निवासी मोहल्ला सासनगंज थाना चांदपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश 50 वर्ष के रूप में हुई हैं.मुठभेड़ में घायल बदमाश साहिल के पैर और हाथ में  गोली हैं. ऐसे में साहिल उपचार जौलीग्रांट अस्पताल में कराया जा रहा है.बदमाशों की धरपकड़ और पुलिस कार्रवाई को लेकर अधिकारियों द्वारा घटनास्थल पहुँचकर निरीक्षण कर  जानकारी ली गई.साथ ही जौलीग्रांट चिकित्सालय जाकर बदमाश के बारे में भी जानकारी ली गई.

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों की खैर नहीं: सडक किनारे स्थित होटल/ढाबों/रेस्टोरेंटों/फूड स्टालों/फूड वैनों पर दून पुलिस का तापडतोड़ चैकिंग अभियान जारी…120 संचालकों पर कार्रवाई..बिना सत्यापन वाले 65 व्यक्तियों को थाने लाया गया..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें