
देहरादून: आखिरकार लंबी इंतजार के बाद उत्तराखंड पुलिस विभाग के 32 दरोगा प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बनाए गए हैं.. प्रमोशन पाने वाले दरोगा 2008 बेच के पुलिस के अलग-अलग विंग्स हैं, जिसमें नागरिक पुलिस/अभिसूचना के है… 27 दारोगा नागरिक पुलिस से जबकि 05 दरोगा अभिसूचना (इंटेलिजेंस)से है जिन्हें इंस्पेक्टर का प्रमोशन का तोहफ़ा मिला है..
दारोगा से इंस्पेक्टर प्रमोशन सूची…

