थानाध्यक्ष ने युवाओं के परिजनों से वार्ता कर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया..
देहरादून: सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के मध्यनजर शराब पीकर हुड़दंग करने,ड्रिंक एंड ड्राइव और तेज रफ्तार से सड़क पर गाड़ी दौड़ने वालों के खिलाफ देहरादून पुलिस की कार्रवाई जारी है.. इसी क्रम में एसएसपी देहरादून के निर्देश के तहत थाना राजपुर पुलिस द्वारा प्रचलित अभियान के अंतर्गत हुड़दंग करने व शराब पीकर वाहन चलाने वाले 19 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की.इतना ही नहीं इसके अतिरिक्त 07 वाहन ड्रंकन ड्राइव में सीज कर 12 लोगों के विरुद्ध 81PACT में कार्रवाई भी की..
बता दें कि सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लाने की दृष्टिगत एसएसपी देहरादून अजय सिंह के दिशानिर्देश में एक विशेष मुहिम चलाई जा रही हैं.इस अभियान के तहत जनपद देहरादून में यातायात के नियमों का उल्लंघन व बिना हेलमेट,दोषपूर्ण नम्बर प्लेट,ओवर स्पीट, रेस ड्राइविंग ड्रंकन ड्राइविंग में वाहन चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करने के अनुपालन में 20-21 दिसम्बर 2024 को थाना राजपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत वाहनों की सघन चैकिंग की गई.इस दौरान बिना नम्बर प्लेट, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट,ओवर स्पीट, रेस ड्राइविंग ,ड्रंकन ड्राइविंग ,यातायात के नियमो का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई.साथ ही नाबालिक और युवाओं द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर उनके परिजनों को फोन के द्वारा सूचित कर नियमानुसार चालानी कार्रवाई की गई..
राजपुर पुलिस द्वारा की गई चालान कार्रवाई
(1) 185 MV ACT-07 वाहन सीज .
(2) MV Act -02 वाहन सीज .
(4)81P ACT-12 चालान पर 3000 रुपये संयोजन शुल्क.
(5) फोन द्वारा परिजनों को सूचित कर चालान की कार्रवाई-12.
(6) ओवरलोडिंग-02 चालान ..