पुलिसिंग:जल्दी पैसा कमाने के लालच ने पहुँचाया सलाखों के पीछे..मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त 03 अभियुक्तों को दून पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ..

नशा तस्करों के विरुद्ध एसएसपी दून का एक्शन..

अभियुक्तों के कब्जे से सेलाकुई पुलिस ने 329 ग्राम अवैध चरस, तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी हुई बरामद..

देहरादून :थाना सेलाकुई मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *“ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/व्यापार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं.
उक्त निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना सेलाकुई पर गठित पुलिस टीम द्वारा द्वारा थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक: 03/12/25 को 03 अभियुक्तों 1- अंकेश राठौर 2- उमेश 3- रमेश कुमार को 329 ग्राम अवैध चरस तथा 19000 ₹ नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर धारा 8/20/29/27/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी संख्या Uk16 D- 4395 को सीज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सख़्ती: हरिद्वार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय सख्त.. असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने के दिए कड़े निर्देश..कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं पुलिस:ADG, LO.

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह मजदूरी का कार्य करते हैं, काम के दौरान उनकी नरेश नाम के व्यक्ति से मुलाकात हुई, जिसके द्वारा उन्हें चरस बेचकर अधिक मुनाफा कमाने वाली बात बताई गई, जिस पर लालच में आकर अभियुक्त मादक पदार्थो की तस्करी के लिप्त हो गए। उक्त बरामद चरस को भी अभियुक्त नरेश से खरीदकर लाए थे, जिसे वे नशा करने वाले स्थनीय लोगो व शिक्षण संस्थानों में अध्ययन रत छात्रों को अधिक दामो में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे, पर इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्तगणो से पूछताछ में प्रकाश में आए अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्यव्यापी अपराध नियंत्रण अभियान की समीक्षा-कानून व्यवस्था,अपराध नियंत्रण और तकनीकी नवाचारों को उत्तराखंड DGP ने लिए गए अहम निर्णय..सभी जिलों से कप्तानों सहित आलाधिकारियों को दिशानिर्देश..

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

1- अंकेश राठौर पुत्र देवदास निवासी ग्राम राडू थाना त्यूनी, जनपद देहरादून, उम्र 28 वर्ष
2- उमेश पुत्र सुंदास निवासी उपरोक्त, उम्र 27 वर्ष
3- रमेश कुमार पुत्र हमी राम निवासी ग्राम मसरा, थाना कुफरी, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश, उम्र 28 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  राहत: पेट्रोल डीजल के दामों में राहत है बाद. सरसो ओर रिफाइंड के दामों में कमी. जानिए कितने हुए दाम ...

बरामदगी:-

1- 329 ग्राम अवैध चरस
2′- स्कूटी संख्या Uk16D-4395
3- ₹ 19000 नगद

नाम पता वांछित अभियुक्त

1- नरेश निवासी कटियाल, त्यूनी, देहरादून

पुलिस टीम :-

1- उ०नि० पी०डी० भट्ट, थानाध्यक्ष सेलाकुई
2- व0उ0नि0 जितेंद्र कुमार
4- हे0कां0 महेंद्र सिंह
5- कां0 उपेंद्र
6- कां0 फरमान
7- कांस्टेबल सुधीर

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें