उत्तराखंड में चुनाव नजदीक आते ही दल बदल की राजनीति शुरू हो गई है।जहाँ भाजपा से कांग्रेस और कांग्रेस से भाजपा में कार्यकर्ताओं का आना जाना लगा है ।वही अब मामला आम आदमी पार्टी से जुड़ा है, आज आम आदमी पार्टी के 29 पदाधिकारियों समेत 75 कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली ।प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को भाजपा सदस्यता दिलाई। ऐसे में उत्तराखंड में अपना वजूद ढूंढ रही आम आदमी पार्टी से नेताओं का जाना आम आदमी पार्टी के लिए संकट खड़ा ना कर दे।
