ड्यूटी के दौरान अदम्य साहस दिखा 6 जिंदगियाँ बचाने वाले उत्तराखंड के दो कांस्टेबल को प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पुलिस पदक..

उत्तराखण्ड पुलिस का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर गौरव प्राप्त करने की सूची में शामिल हुआ हैं.ड्यूटी के दौरान अदम्य साहस दिखाने और अपनी जान पर खेलकर 6 जिंदगियाँ बचाने वाले कांस्टेबल फैजान अली और कांस्टेबल राजेश कुंवर को प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पुलिस पदक से नवाजा गया हैं.इस मौके पर उत्तराखंड DGP अशोक कुमार ने कांस्टेबल फैजान अली और राजेश कुंवर से अपने कार्यालय में मुलाकात कर गौरवान्वित होने वाली उपलब्धी के लिए दोनों जवानों को बधाई दी.

बता दें कि 13 फरवरी से 17 फरवरी 2023 तक मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित हुई 66th All India Police Duty Meet 2023 के दौरान मध्य प्रदेश राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा उत्तराखंड के कांस्टेबल फैजान अली और राजेश कुंवर को प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पुलिस पदक प्रदान किया.

यह भी पढ़ें 👉  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देहरादून पुलिस का रूट डायवर्ट एवं पार्किंग व्यवस्था.. परेड ग्राउण्ड के चारों ओर जीरो-जोन रहेगा..ट्रैफिक प्लान देख कर निकले..

 भीषण आग के दौरान अदम्य साहस और सूझबूझ से 6 जिंदगियों को बचाया 

पुलिस मुख्यालय के अनुसार बीते 5 जुलाई 2019 की रात्रि देहरादून के  थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत दशमेश विहार कालोनी में विक्रांत नाम के व्यक्ति के घर पर कार में आग लगने की सूचना मिली थी. हादसें की सूचना पर चीता मोबाईल ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल फैजान अली और राजेश कुंवर तत्काल मौके पर पहुंचे.घर पर दाखिल होने पर पता चला कि अल्टो कार में भीषण आग लगी है और आग की लपटे इतनी तेज थी की घर के अंदर और बाहर धुएं से कुछ नजर नहीं आ रहा था. इतना ही नहीं कार की लपटों ने पास में खड़ी स्कूटी को भी अपनी चपेट में ले लिया.हालत इतनी भयावह की घर के अन्दर दम घुटने वाला धुंए का गुब्बार भर गया.उधर घर के अन्दर विक्रांत कुमार उनकी पत्नी और दो बच्चे सहित बुजुर्ग माता-पिता फंसे थे.ऐसे में कांस्टेबल फैजान और राजेश ने जान की परवाह किए बिना तुरंत ही अपने मुंह पर गीला कपड़ा बांधा और जानलेवा धुआं होने के बावजूद किसी तरह घर पर फंसे व्यक्तियों के पास पहुंच कर रोते चिल्लाते पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुए पहले उनका हौसला बढ़ाया. वही इस बीच तत्काल दम घुटने के कारण घबरा रहे छोटे बच्चों,महिला और अन्य व्यक्तियों को बारी बारी कर भारी मशक्कत से सीढ़ी लगाकर एक-एक करके छत के रास्ते सभी नीचे उतारना शुरू किया. इसी राहत बचाव के दौरान कुछ देर में मौके पर पहुंची फायर पुलिस ने आग को किसी तरह काबू में किया..लेकिन इससे पहले ही दोनों कांस्टेबलों की सूझबूझ से 6 लोगों की जिंदगी की समय रहते सकुशल बचा लिया.इसी अदम्य साहसिक कार्य के लिए कांस्टेबल फैजान अली और राजेश कुंवर को प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पुलिस पदक प्रदान किया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अलर्ट को देखते हुए चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा दृष्टिगत अतिरिक्त सतर्कता बरतने के दिशानिर्देश :DGP

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें