भर्ती परीक्षा धांधली विरोध: फिर गांधी पार्क के बाहर जमा हुई धरना- प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़..मेन रोड़ जाम कर हंगामा..

सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षाओं में धांधली के विरोध में एक बार फिर भारी संख्या में प्रदर्शनकारी देहरादून के गांधी पार्क के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. घंटाघर से राजपुर जाने वाली इस मेन रोड को जाम कर प्रदर्शनकारी जमकर हंगामा काट रहे हैं.जबकि इससे पहले बीती रात पुलिस ने राजनीति से प्रेरित इन प्रदर्शनकारियों को उठाकर गांधी पार्क से धरना स्थल खाली कराया था. लेकिन इसके बावजूद एक बार फिर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भारी भीड़ गांधी पार्क के बाहर जमा हो गई है. प्रदर्शनकारियों की सड़क पर भारी भीड़ होने से घंटाघर दर्शन लाल चौक कांग्रेस भवन एश्ले हॉल जैसे नजदीक के चौराहों में भी ट्रैफिक आवाजाही में समस्या आ रही है. ऐसे में धरना प्रदर्शन की भीड़ को व्यवस्थित ढंग से नियंत्रण कर पुलिस ट्रैफिक को सुचारू करने में जुटी है.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून पुलिस ने यूट्यूबर बॉबी कटारिया के घर गुरुग्राम में चस्पा किया कुर्की का नोटिस

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें