ऋषिकेश शिवपुरी गंगा में डूबा गाइड,SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी..

ऋषिकेश:शिवपुरी में वशिष्ट गुफा के पास असंतुलित होकर तेज बहाव की चपेट में आने एक युवक उफनती गंगा नदी में डूब गया है.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पोस्ट ब्यासी SDRF टीम की रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल में पहुंची. राहत बचाव कार्य के दौरान ज्ञात हुआ कि डूबने वाला 23 वर्षीय युवक ईशान मूल रूप से लखनऊ का निवासी हैं. जोकि ऋषिकेश शिवपुरी इलाके में एक गाइड का कार्य करता है.नदी में लापता हुआ ईशान रविवार दोपहर भंडारी स्विस कॉटेज योग विद्या मंदिर तपोवन से अपने साथ टूरिस्ट को लेकर वशिष्ट गुफा दिखाने आया था.इसी दौरान वशिष्ठ गुफा के पास गंगा नदी में नहाते समय असंतुलित होकर ईशान अचानक नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से देखते ही देखते लापता हो गया.घटना के बाद से एसडीआरएफ की टीमें लगातार घटनास्थल सहित सभी संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग कर रही हैं.वही प्रभावी सर्च के लिए एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम भी मौके पर पहुंच कर सर्चिंग में जुटी है.

यह भी पढ़ें 👉  Good News: बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका..उत्तराखंड पुलिस विभाग में डायरेक्ट दरोगा भर्ती के लिए जारी विज्ञापन…महिला एवं पुरुष के लिए रिक्त 222 पद ..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें