दुःखत हादसा: यात्रियों से भरी बस अलकनंदा नदी में समाई..SDRF सहित अन्य बचाव दल का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी..

एक का शव बरामद अन्य की खोजबीन जारी.. घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुँचाया गया..

घटना के उपरांत RTO की टीम भी घटना स्थल पर मौजूद..कार्रवाई जारी

रुद्रप्रयाग क्षेत्र के अंतर्गत आने घोलतिर क्षेत्र में गुरुवार(26जून2025)को सड़क पा जा एक यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी.. इस दुखद हादसें में कई लोगों के हताहत होने की खबर सामने हैं. हादसें के वक्त बस से छिटक कर कुछ यात्री इधर-उधर पहाड़ी में गिर गए.जिन्हें घायल अवस्था में तत्काल ही एसडीआरएफ अन्य राहत बचाव दल द्वारा रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है. ताजा जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया.जबकि तेज़ बहाव वाली नदी में गिरने कई लोगों की खोजबीन जारी है..घटनास्थल पर एसडीआरएफ, पुलिस बल, और स्थानीय प्रशासन की टीमें समन्वित रूप से राहत कार्यों में जुटी हुई हैं. संपूर्ण रेस्क्यू अभियान वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में संचालित किया जा रहा है..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून जनपद में चौकी प्रभारीयों के हुए तबादले…

उत्तराखंड पुलिस के राहत-बचाव SDRF के अनुसार गुरुवार सुबह जनपद रुद्रप्रयाग के घोलतिर क्षेत्र में एक बस गहरी खाई में गिरने की सूचना प्राप्त होते ही थाना अगस्त्यमुनि, रतूड़ा एवं गोचर से पुलिस बल व एसडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना की गईं..प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वाहन रुद्रप्रयाग से ऊपर की ओर जा रहा था, जो अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया. रेस्क्यू टीमों द्वारा त्वरित राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए कुछ घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है. एक व्यक्ति के शव को भी बरामद किया गया है, जबकि अन्य व्यक्तियों की खोजबीन एवं रेस्क्यू अभियान जारी है..

यह भी पढ़ें 👉  आक्रोश: नए साल पर बिजली कर्मचारी न दे दे झटका. कही अंधेरे में न हो नए साल का जश्न. कर्मचारी नाराज ,हड़ताल की चेतावनी.. *ये है प्रमुख मांगें*

रुद्रप्रयाग पुलिस की आमजन से अपील

वही जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए कहा हैं कि,कृपया धैर्य बनाए रखें और किसी भी प्रकार की भ्रामक अथवा अपुष्ट जानकारी पर विश्वास न करें..

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर:उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने पदभार ग्रहण किया..इन प्रमुख प्राथमिकताओं पर बोले..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें