
पंचायत चुनाव निष्पक्ष सुरक्षा को लेकर कड़े दिशा निर्देश.. कावड़ ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन कर थाना चौकीयों का निरीक्षण..
आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पूर्व आदतन अपराधियों/हिस्ट्रीशीटरों, वांछित/सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश।
फल, मिष्ठान व पेय पदार्थ वितरित कर उनकी सुगम यात्रा के लिये दी अपनी शुभकामनाएं….
श्रद्धालुओं से वार्ता कर उनकी यात्रा के संबंध में ली जानकारी
एसएसपी देहरादून द्वारा ऋषिकेश तथा रायवाला,रानीपोखरी क्षेत्र का भ्रमण कर कावंड मेले में पुलिस व्यवस्थाओं का लिया जायजा..कांवड़ मेले में ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों से वार्ता कर किया उनका उत्साहवर्धन..
बरसात के मौसम के दृष्टिगत ड्यूटीरत अधिकारियों/कर्मचारियों को बरसात से बचाव हेतु छतरी व बरसाती किये वितरित..
ड्यूटी के साथ- साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक रहने के सभी अधीनस्थ अधिकारियों/ कर्मचारियों को दिये निर्देश..
भ्रमण के उपरान्त थाना रायवाला का किया आकस्मिक निरीक्षण
थाने में मौजूद अभिलेखों का निरीक्षण कर हिस्ट्रीशीटरों, वांछित/ईनामी अपराधियों के संबंध में ली जानकारी
देहरादून: 17 जुलाई 2025 को एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा ऋषिकेश तथा रानीपोखरी, रायवाला क्षेत्र का भ्रमण कर कावंड मेले हेतु किये गये पुलिस प्रबन्धों का जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान पुलिस व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए एसएसपी दून द्वारा उपस्थित अधिकारियों को त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये….भ्रमण के दौरान कावड़ मेले में आये श्रद्धालुओं को फूल माला पहनाकर एसएसपी देहरादून द्वारा उनका स्वागत किया गया तथा उनसे वार्ता कर उनकी यात्रा के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। वार्ता के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को फल, पेय पदार्थ तथा मिष्ठान वितरित करते हुए उनकी सुरक्षित एंव सुगम यात्रा हेतु अपनी शुभकामनाएं दी.








कांवड़ ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन कर आवश्यक सामग्री वितरण कर थाना चौकियों के दिए जनहित के निर्देश..
एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों से वार्ता कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए सभी कर्मियों को अपने स्वास्थय का ध्यान रखने तथा पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी ड्यूटियों का निर्वहन करने के निर्देश दिये गये साथ ही बरसात के मौसम के दृष्टिगत कावड मेले मे ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों/कर्मचारीयों को बरसात से बचाव के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा बरसाती तथा छाते वितरित किये गये..भ्रमण के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना रायवाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान एसएसपी दून द्वारा थाना कार्यालय में रखे गये अभिलेखों का अवलोकन करते हुए सभी अभिलेखों को नियमित रूप से अध्यावधिक करने के निर्देश दिये गये साथ ही सीसीटीएनएस के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए एनसीआरबी पोर्टल, सीएम पोर्टल, ई-डिस्ट्रिक्ट तथा अन्य पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त होने वाली आन लाइन शिकायतों/प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
पंचायत चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी एसएसपी ने दिए दिशानिर्देश
वही आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दृष्टिगत सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित करने तथा किसी भी विवाद की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँचकर उसका विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये, जिससे विवाद की स्थिति ना बने। साथ ही थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों तथा वांछित/ईनामी अपराधियों की अध्यतन स्थिती के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत समय से उनके विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।