महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नए सिरे से रणनीति बना SSP देहरादून ने कसी कमर…कोरोनेशन और दून हास्पिटल पहुँच सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा..ड्यूटीरत महिला डाक्टरों व नर्सों ने SSP की कलाई में राखी बांधी…..महिलाओं की सुरक्षा दून पुलिस की सर्वोच्च प्रार्थमिकता: SSP देहरादून

एसएसपी ने डॉक्टर व नर्स को दिलाया भरोसा..वर्क प्लेस पर कार्य के दौरान भी सेन्स ऑफ सिक्युरिटी देना हमारी प्राथमिकता..

अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये जाने को लेकर एसएसपी देहरादून द्वारा अधीनस्थों को निर्देश..

देहरादून: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उठे सवालों के बीच रक्षाबंधन के दिन एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा कमर कस महिला सुरक्षा को लेकर आवश्यक रणनीति बनाते हुए समाज में हर वर्ग की महिलाओं को भविष्य में पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिया गया..रक्षाबंधन के दिन एसएसपी देहरादून ने सबसे व्यस्ततम रहने वाले कोरोनेशन और दून हास्पिटल पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया..इस दौरान उन्होंने अस्पताल में आवश्यकतानुसार कई बिंदुओं पर वार्ता कर तत्काल अतिरिक्त फ़ोर्स तैनात सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश अपने अधिकारों को दिये.इसके साथ ही अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में एसएसपी देहरादून द्वारा अस्पताल प्रबंधन से वार्ता कर इस  विषय पर जानकारी लेते हुए सुरक्षा का दायरा कैसे बेहतर हो सकें,इसको लेकर सम्बंधित पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव प्रथम चरण:  उत्तराखंड में मतदान को लेकर भारी उत्साह..सुबह सवेरे लम्बी-लम्बी कतारों में लग मतदाता वोट डालने पहुँचे..अपना पहला वोट डालने सबसे आगे पहुँची प्रेरणा ने मतदान को लेकर कही ये बात…

डॉक्टर व नर्स के वर्क प्लेस पर कार्य के दौरान भी सेन्स ऑफ सिक्युरिटी देना हमारी प्राथमिकता है: SSP दून

अस्पतालों में महिला सुरक्षा का जायजा लेने दौरान कोरोनेशन हास्पिटल और दून अस्पताल में ड्यूटी पर नियुक्त महिला डाक्टरों एवं नर्सों द्वारा एसएसपी अजय सिंह और उपस्थित पुलिस टीम की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया गया..इन मौके पर एसएसपी द्वारा उपस्थित महिला डाक्टरों व अन्य महिला स्टाफ को आश्वस्त किया गया कि उनकी सुरक्षा देहरादून पुलिस की सर्वोच्च प्रार्थमिकता है.इसके साथ एसएसपी ने डॉक्टर व नर्स को  भरोसा दिलाया कि वर्क प्लेस पर कार्य के दौरान भी सेन्स ऑफ सिक्युरिटी देना हमारी प्राथमिकता है.एसएसपी द्वारा सुरक्षा जायजा लेने के दौरान कोरोनेशन अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर वी के चौहान व दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ गीता जैन मौजूद रही..

यह भी पढ़ें 👉  STF का शिकंजा:किच्छा में दो गैंग्स की आपसी वर्चस्व जंग में हत्या करने आये 04 शूटरों को ऐसे नाक़ाम कर STF ने दबोचा..DGP की शिक्षा आयी काम..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें