
देश सुरक्षा में सेना के ऑपरेशन में सिविल पुलिस की भी भागीदारी बेहतर हो,इसलिए सेना की कमान संभालने वाले IMA कैडेट्स से इंटरेक्शन की पहल:SSP देहरादून
सोशल मीडिया हैंडलिंग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में कैडेट्स को दी महत्वपूर्ण जानकारियां…पुलिस कंट्रोल रूम की महत्वता और उसकी कार्यप्रणाली से कराया अवगत..
देहरादून: आंतरिक सुरक्षा जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर सिविल पुलिस और सेना के बीच जानकारियां साझा कर बेहतर सामंजस्य बनाने के उद्देश्य से एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा पिछले दो साल से भारतीय सैन्य अकादमी (IMA)कैडेट्स के बीच इंटरेक्शन का सिलसिला शुरू किया गया हैं. इसी के अंर्तगत सैन्य ऑपेरशन के दौरान सेना और पुलिस के मध्य आपसी सामंजस्य के महत्व को समझाने एवं साइबर अपराधों के साथ-साथ पुलिस कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली के सम्बंध में जानकारी हेतु सोमवार (10 नवम्बर 2025) को भारतीय सैन्य अकादमी में प्रशिक्षणाधीन 205 कैडेटों द्वारा देहरादून SSP कार्यालय का भ्रमण किया गया गया.इस दौरान आईएमए कैडेट्स द्वारा एसएसपी देहरादून से शिष्टाचार भेंट की गई.एसएसपी देहरादून द्वारा सभी प्रशिक्षणाधीन कैडेटों के साथ चर्चा कर उन्हें आन्तरिक सुरक्षा के मामलों में आर्मी एवं पुलिस की भूमिका और उनके मध्य आपसी सामंजस्य के साथ काम करने के महत्वों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी.इसके साथ ही वर्तमान समय में साइबर अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे नये-नये तरीकों और आर्मी पर्सन के साथ किये जा रहे विभिन्न प्रकार के स्कैम के विषय में विस्तृत जानकारी देकर इससे बचाव के उपायों/तरीकों के सम्बन्ध में एसएसपी द्वारा जागरूक किया गया।
बाईट:अजय सिंह,एसएसपी, देहरादून.?



वही इस दौरान एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा किसी भी आकस्मिक स्थिती पर पुलिस सहायता हेतु पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 112 की महत्वता और कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियों से भी उपस्थित कैडेट्स को अवगत कराया गया..
सेना के ऑपरेशन में पुलिस की भी भागीदारी बढ़ने से सेना औऱ सीविल पुलिस के बीच बेहतर तालमेल ज़रूरी: SSP दून
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि बीते समय मे ऑपरेशन सिंदूर जैसे कई महत्वपूर्ण ऑपरेशन थल सेना और वायुसेना द्वारा चलाये गए. इसी के मध्यनजर ऐसे ऑपरेशन को सफ़ल बनाने में सीविल पुलिस की भी जिम्मेदारी और भागीदारी पहले से बढ़ी हैं.ऐसे में सिविल पुलिस की ओर से जानकारी साझा कर सेना से बेहतर सामंजस्य बना रहे यही उद्देश्य पूरा करने का प्रयास हैं.ताकि सेना को देश सुरक्षा ऑपरेशन के समय सिविल पुलिस से आवश्यक सहयोग मिलता रहें. एसएसपी ने बताया कि साईबर ठगी में ऐसे कई मामलें आ रहे हैं,जहाँ सैन्य कर्मियों को भी साइबर क्राइम और हनी ट्रैप के जाल में फंसाकर देश के खिलाफ अवैध गतिविधियों कराने के मामलें सामने आए हैं.इसी को देखते हुए साईबर क्राइम के जाल से बचने के लिए IMA कैडेट्स को जागरूकता कर साइबर पुलिस द्वारा आवश्यक जानकारी दी जा रही हैं.. इसके साथ ही IMA कैडेट्स को पुलिस कंट्रोल रूम “डायल 112” वर्किंग की भी जानकारी देने का प्रयास हैं. इसके अतिरिक्त युद्ध काल और शांति व्यवस्था बनाने के समय सेना और पुलिस के बीच आपसी सामंजस्य को बेहतर करने औऱ देश की आंतरिक सुरक्षा में आवश्यक तालमेल बनाने को लेकर भी IMA कैडेट्स के साथ इंटरेक्शन का प्रयास जारी हैं..









