SSP देहरादून की सख्ती..सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले हो जाये सावधान.. जाम छलका हुड़दंग करने वाले 234 लोगों के विरुद्ध पुलिस ने की कार्यवाही..थाने पहुँचा वसूला ₹70500 का जुर्माना…दून पुलिस का जारी हैं अभियान..

अभियुक्तों को थाने लाकर किये पुलिस एक्ट में चालान, दी सख्त हिदायत..

विगत 10 दिवस में रायपुर पुलिस ने की कार्रवाई..

देहरादून:सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में SSP देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों का असर नजर आ रहा हैं.. अक्तूबर में अब तक दिनांक 1/10/24 से 10-10-24 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों (जंगल में, सड़क किनारे, गाड़ियों में बैठकर) में शराब पीने वालों व हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सहस्त्रधारा रोड, लाडपुर रोड, रिंग रोड ,चुना भट्टा,सोडा सिरोली रोड, राजीव नगर सहित कंडोली क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान खुले में शराब पीने वाले 234 लोगों का -81 पुलिस अधिनियम मे चालान कर ₹-70500/ संयोजन शुल्क वसूला गया..

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग्: धामी सरकार की केबिनेट बैठक सम्पन्न .जानिए केबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले, 26प्रस्तावों में लगी मुहर..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें