पहले की स्कूटी चोरी,फिर क़ीमती मोबाइल की लूट..फिर…SSP देहरादून के निर्देशों पर इस तरह के स्ट्रीट क्राइम को अंजाम देने वाले पेशेवर अपराधी कोे लूट के मोबाइल व चोरी की स्कूटी के साथ दून पुलिस ने किया गिरफ्तार…

अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त स्कूटी को नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से किया गया था चोरी..

अभियुक्त शातिर किस्म का है अपराधी,जो पूर्व में भी चोरी, लूट व अन्य आपराधिक घटनाओं में जा चुका है जेल: पुलिस

देहरादून: पहले स्कूटी की चोरी और फिर मोबाइल लूट के मामलें में पुलिस ने देहरादून एसएसपी के कड़े आदेश के क्रम में वारदात का त्वरित अनावरण करते हुए घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को लूट के मोबाइल और चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है..पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त अनमोल शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व में भी लूट, चोरी जैसे अन्य मुकदमों में भी कई बार जेल जा चुका है..अभियुक्त को आज भी कोर्ट में पेश किया गया,जहाँ से उसे एक बार फिर से जेल भेज दिया गया..

यह भी पढ़ें 👉  अवैध नशा तस्करी में लिप्त बड़े गिरोह का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश..कार्रवाई अब तक 20 लाख क़ीमत का 79 किलो अवैध गांजे के अलावा तस्करी में प्रयुक्त 02 कार-स्कूटी सहित 07 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा ज़ेल....

थाना डालनवाला पुलिस के अनुसार 31-01-2024 को वादी धनवीर सिंह चौहान पुत्र राजेन्द्र सिंह चौहान निवासी- 18 बखरेली बनाल पोस्ट पुपेली, थाना- बड़कोट, उत्तरकाशी हाल पता- बलवन्त सिंह धनाई, अपर राजीव नगर, नेहरू कालोनी, जनपद देहरादून द्वारा थाना डालनवाला पर दिनांक 30/01/2024 की रात्रि में बलबीर रोड से अज्ञात स्कूटी चालक द्वारा उनके हाथ से सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल फोन को झपट्टा मारकर लूटकर ले जाने के संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर धारा- 392 IPC बनाम अज्ञात पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया था.. 

 घटना के त्वरित अनावरण के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक डालनवाला को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये,जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक डालनवाला द्वारा कोतवाली डालनवाला पर पुलिस टीम का गठन कर टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर सुरागरसी-पतारसी करते हुए आज 01 फरवरी 2024 को हिमानी गैस गोदाम के पास से मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान अभियुक्त अनमोल को लूटे गये सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त स्कूटी सं0-यू0पी-44-एक्यू-8567 एक्टिवा 5जी के साथ गिरफ्तार किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  रायपुर क्षेत्र में मारपीट कर लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलाने वाले 05 युवकों को दून पुलिस ने 12 घण्टें के अंदर किया गिरफ्तार… घटना में प्रयुक्त पिस्टल सहित कारतूस बरामद..लाईसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही भी.. देहरादून में अराजक तत्वों व माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: SSP दून

 पुलिस पूछताछ में बरामद स्कूटी के बारे में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त स्कूटी को जोगीवाला क्षेत्र से चोरी किया गया था.इस सम्बन्ध में थाना नेहरू कालोनी पर पूर्व में वाहन चोरी का अभियोग पंजीकृत है..बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 IPC की बढ़ोत्तरी की गयी.. 

यह भी पढ़ें 👉  आदेश: उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, राज्य के कई स्कूल कल रहेंगे बंद, डीएम ने किए निर्देश जारी..

गिरफ्तार अभियुक्त..

अनमोल नन्द राजोग पुत्र नवीन नन्द राजोग निवासी- म0नं0- 207 सैक्टर-8बी, बौराड़ी, थाना- नई टिहरी, जनपद- टिहरी गढ़वाल, उम्र 27 वर्ष..

बरामदगी:-

1- एक अदद मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी रंग नीला

2- स्कूटी सं0- यू0पी-44-एक्यू-8567 एक्टिवा 5जी रंग सफेद

आपराधिक इतिहास:-

01-  मु0अ0सं0: 26/21 धारा: 392, 411 भादवि, थाना नेहरू कालोनी, देहरादून 

02-  मु0अ0सं0: 83/22 धारा: 392, 411 भादवि, थाना नेहरू कालोनी, देहरादून 

03-  मु0अ0सं0: 54/22 धारा: 392, 411 भादवि, थाना नेहरू कालोनी, देहरादून 

04-  मु0अ0सं0: 38/24 धारा: 379, 411 भादवि, थाना नेहरू कालोनी, देहरादून 

05- मु0अ0सं0: 25/24 धारा: 392, 411 भादवि थाना डालनवाला, देहरादून

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें