हत्या मामलें में दोषी करार अभियुक्त को आजीवन कठोर कारावास की सजा..आर्थिक दंड और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का भी आदेश…

देहरादून: थाना कैंट क्षेत्र में वर्ष 2013 में हुए हत्याकांड मामलें हत्यारोपी अभियुक्त को देहरादून  ADJ 2nd कोर्ट द्वारा धारा 302 के अंतर्गत दोषी करार देते हुए आजीवन कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है.इतना ही नहीं दोषी ठहराए गए अभियुक्त पर ₹25000 का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है.जुर्माने की राशि अदा न करने पर अभियुक्त को 6 महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी नहीं होगी. वही इसके अतिरिक्त कोर्ट ने दोषी करार दिए गए अभियुक्त को यह भी आदेश दिए हैं कि वह पीड़ित परिवार को तीन माह के अंदर 01 लाख रुपए मुआवजे की धनराशि भी अदा करेगा. अगर समय पर हर्जाना अदा नहीं किया गया तो,ऐसी सूरत में कोर्ट आदेश के मुताबिक जिला कलेक्टर ऑफिस दोषी अभियुक्त की संपत्ति कुर्क कर मुआवजे की धनराशि पीड़ित परिजनों को मुहैया कराएगा. 

यह भी पढ़ें 👉  Big News: उत्तराखंड STF ने देश के सबसे बड़े M2M सिम साइबर घोटालें का किया पर्दाफाश.. दिल्ली से  मास्टरमाइंड गिरफ्तार …45 हज़ार से अधिक M2M  सिम से देशभर में इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों की ठगी… भारत में M2M ठगी का जाल फ़िर Middle East Country से जुड़े...देहरादून निवासी से 80 लाख ठगे गए…
फ़ाइल फोटो-मृतक बैजू शाह..

मृतक बैजू की पत्नी व शासकीय अधिवक्ता..

 देहरादून अपर सत्र न्यायालय द्वितीय के शासकीय अधिवक्ता आशुतोष शर्मा व पीड़ित पक्ष अधिवक्ता विनोद कुमार जेठा ने बताया कि मामला 17 मई 2013 का हैं. कैंट क्षेत्र में मिर्च-मसाला बेचने वाले बैजू शाह को 17 मई 2013 की शाम लेनेदन के विषय में शांति विहार गोविंदगढ़ के रहने वाले राजेश मेहता उर्फ राजू पुत्र गोपाल कृष्ण मेहता और रितेश सचदेवा उर्फ सोनू पुत्र कपिल देव सचदेवा निवासी 03 गोविंदगढ़ थाना कैंट देहरादून द्वारा कैंट क्षेत्र की जोहड़ी गाँव अनार वाला में बुलाया गया. यहां पर कुछ देर रुकने के उपरांत दोनों अभियुक्तों द्वारा कार में बैजू शाह की मफलर से गला घोट कर हत्या कर दी गई.इसके बाद बैजू शाह का शव सप्लाई क्षेत्र सैनिक कॉलोनी के बाहर सड़क किनारे कार से निकाल कर फेंक दिया गया. घटना के अगले दिन 14 मई 2013 को पुलिस ने शव बरामद कर मोबाइल कॉल डिटेल और मृतक बैजू के परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर प्रारंभिक साक्ष्य व सबूतों के आधार पर राजेश मेहता और रजनीश सचदेवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जांच पड़ताल में पता चला कि दोनों आरोपियों ने मृतक बैज 04 लाख रुपये उधार लिए थे.जिसे वापस न करने की सूरत में बैजू की साजिशन हत्या कर दी गई.. इस केस में गिरफ्तारी के तीन माह बाद मुख्य आरोपी राजेश मेहता की जमानत हो गई.जबकि कोर्ट सुनवाई के दौरान कुछ समय बाद दुसरे आरोपी रजनीश सचदेवा की मौत हो गई..अब 10 साल से अधिक कोर्ट कार्रवाई के उपरांत आखिरकार तमाम सबूतों और गवाहों के मध्यनजर राजेश मेहता को धारा 302 के तहत अंतर्गत दोषी करार देते हुए ADJ,2nd कोर्ट द्वारा 10 साल की कठोर आजीवन सजा सुनाई गई हैं..

यह भी पढ़ें 👉  निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव को लेकर ट्रेंनिग के दौरान पीठासीन अधिकारियों कड़े निर्देश…चुनाव को बोझ न समझे बल्कि लोकतंत्र के इस महापर्व में जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन कर सफलता पूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराएं: DM/जिला निर्वाचन अधिकारी

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें