
देहरादून: पिस्तौल की नोक पर सरेराह गुंडागर्दी करने वाले सहारनपुर (यूपी) निवासी अभियुक्त आरव चौधरी को गिरफ्तार कर दून पुलिस ने सलाखों के पीछे धकेला हैं..अभियुक्त द्वारा पुराने विवाद के चलते अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित व्यक्ति को तमंचा दिखाकर सरेराह जमकर मारपीट करते हुए जान से मारने की घमकी दी गई..इतना ही नहीं गुंडई की हदें पार करते हुए अभियुक्त द्वारा बीच सड़क पर पीडित व्यक्ति की गाडी के शीशे को तमंचे के बट से तोड़कर दहशत का माहौल बनाया गया.. घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त अजय चौधरी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस उसकी तलाश में जुटी हैं. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त आरव चौधरी ने पूछताछ में बताया कि वादी हर्ष चौधरी के साथ उसका और उसके साथी अजय चौधरी का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था,जिसके चलते अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया..

थाना नेहरु कॉलोनी पुलिस के अनुसार 26 मई 2025 को वादी हर्ष चौधरी पुत्र विरेन्द्र सिह, निवासी बहलना सिविल लाइन मुज्जफर नगर उत्तर प्रदेश द्वारा थाना नेहरूकालोनी पर प्रार्थना पत्र दिया गया..वादी ने प्रार्थना पत्र में बताया कि अजय व आरव,निवासी सहारनपुर द्वारा उनका पीछा कर रिस्पना पुल के पास उनके वाहन को रोककर मारपीट/गाली गलौज करते हुए तमंचे की बट से उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी.वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना पर तत्काल थाना नेहरू कालोनी पर धारा 118/324(2)/351(2)/352 बीएनएस के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया..
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी नेहरूकालोनी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.ऐसे में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल थाना नेहरू कॉलोनी पर पुलिस टीम का गठन किया गया.इसी क्रम में गठित टीम द्वारा अभियुक्तों के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए जानकारियां एकत्रित की गई एंव आज दिनांक 28/05/2025 को घटना घटना में शामिल 01 अभियुक्त आरव चौधरी पुत्र नरेन्द्र चौधरी को हरिद्वार बायपास रोड से गिरफ्तार किया गया.जबकि घटना में शामिल अन्य अभियुक्त अजय चौधरी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है..
गिरफ्तार अभियुक्त:
आरव चौधरी पुत्र नरेन्द्र चौधरी, निवासी बीनपुर दुधला, थाना गगौह, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 24 वर्ष..