देहरादून और यूपी बॉर्डर की समीप में बीती रात चेकिंग के दौरान कुख्यात बदमाश से दून पुलिस की मुठभेड़..
देहरादून में बड़ी घटना को अंजाम देने मेरठ से देहरादून आ रहा था बदमाश..दून पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर बदमाश के योजना को किया नाकाम..
बदमाश दो दिन पहले ऋषिकेश में सुनार से हुई लूट की घटना में था शामिल..
घटना करने की फिराक में मेरठ से आ रहा था देहरादून की तरफ..
मेरठ का रहने वाला है शातिर बदमाश मनोज सिरोही..
बदमाश मनोज सिरोही पुत्र बलजोत सिरोही निवासी पथोली सरधना मेरठ उत्तर प्रदेश का रहने वाला हैं.
मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश मनोज के दर्ज है कई संगीन मुकदमें..
बदमाश से ज्वालापुर से चोरी की गई डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद..
मुठभेड़ वाले मौके से बदमाश के कब्जे से देसी तमंचा व कारतूस बरामद..
पुलिस हिरासत में घायल बदमाश को तत्काल उपचार के लिए इंद्रेश हॉस्पिटल भर्ती कराया गया..
देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत पुलिस की सघन चेकिंग के दौरान यूपी बिहारीगढ़ और देहरादून बॉर्डर में देर रात बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है.. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह खुद मौके पर पहुंचे,जहां उन्होंने चारों तरफ से घेराबंदी कर पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश मनोज सिरोही को हिरासत में लिया.इसके बाद तत्काल उपचार के लिए घायल हुए बदमाश को देहरादून के इंद्रेश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. पुलिस जांच पड़ताल पता चला की मेरठ का ये कुख्यात बदमाश कुछ दिन पहले ऋषिकेश के ज्वैलरी लूट कांड में भी शामिल था. अभियुक्त मनोज मेरठ से देहरादून बड़ी घटना को अंजाम देने देहरादून आ रहा था. तभी बॉर्डर चेकिंग के दौरान पुलिस से बदमाश का आमना सामना हुआ. मुठभेड़ के उपरांत पुलिस को घटनास्थल से बदमाश द्वारा हरिद्वार ज्वालापुर से लूटी गई मोटरसाइकिल और देशी पिस्टल सहित कारतूस बरामद हुए हैं. ऐसे में दून पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते एक बड़ी घटना समय रहते नाकाम किया गया..