थाना बसंत विहार निर्मित भवन/संपत्ति ध्वस्थीकरण आदेश पर जिला अदालत से लगी रोक..अगली सुनवाई 03 फरवरी मुक़र्रर…

    देहरादून में बसंत विहार थाने की भूमि के संबंध में न्यायालय द्वितीय अपर सिविल जज (सीडी) देहरादून के न्यायालय में प्रचलित संपति वाद टी स्टेट बनाम राज्य सरकार में दिनांक 29 नवंबर 23 को राज्य सरकार एवं पुलिस के विरुद्ध डिक्री करते हुए न्यायालय द्वारा उक्त भूमि का कब्जा 30 दिन में वादी को प्रदान करने एवं मौके पर निर्मित संपत्ति को ध्वस्थीकरण करने के आदेश पारित किए गए थे.ऐसे में न्यायालय द्वारा जारी आदेश पर पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड द्वारा उक्त प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के पर्यवेक्षण में अपील कर प्रभावी पैरवी करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए..  आदेश के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल से प्रकरण की समस्त जानकारी लेकर एवं भूमि के संबंध में न्यायालय के निर्णय पर रोक लगाने के लिए क्षेत्राधिकारी नगर एवं थानाध्यक्ष थाना बसंत विहार को पैरवी के लिए नियुक्त किया गया. जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल के माध्यम से उक्त प्रकरण में जिला जज देहरादून के न्यायालय में अपील प्रस्तुत की गयी,जिसमें न्यायालय जिला जज देहरादून द्वारा दिनांक 02 जनवरी 24 को सुनवाई में पूर्व में निर्णीत आदेश पर रोक लगाकर अपील स्वीकृत की गई एवं सुनवाई के लिए अग्रिम तिथि दिनांक 3 फरवरी 24 नियत की गई है..

यह भी पढ़ें 👉  कडवापानी स्थित हरिओम आश्रम में घुसकर उपद्रव करने व तोड-फोड कर धमकी देते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के आरोप में एक महिला सहित 02 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार..07 नामज़द सहित 30 से 40 अज्ञात लोगों पर मुक़दमा दर्ज...दूसरे पक्ष में आश्रम संचालक सहित कई अन्य लोगों पर भी मुक़दमा दर्ज..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें