स्ट्रीट क्राइम की घटना का 24 घंटे के अन्दर दून पुलिस ने किया खुलासा.. घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लूट के ज़ेवर बरामद…

गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थो की तस्करी,चोरी सहित अन्य अपराधों में जा चुका है जेल..

देहरादून:थाना बसंत विहार क्षेत्र में काली मंदिर के पास सड़क पर जा रही महिला के साथ हुई चैन लूट की घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए पुलिस ने स्ट्रीट क्राइम की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार को किया हैं. पकड़े गए अभियुक्त से लूटी गई सोने की चैन और घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की गई है. पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार गिरफ्त में आया युवक नशे का आदि है,जिसके चलते वह कई बार इस तरह की अपराधिक घटनाओं में जेल जा चुका है..

 पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है.और  अपने नशे के खर्चे की पूर्ति के लिये उसके द्वारा पूर्व में चोरी, मादक पदार्थो की तस्करी व अन्य आपराधिक घटनाओ को अजांम दिया गया था.इससे पूर्व में जेल भी जा चुका है.  15मई 2024 को भी अभियुक्त द्वारा अपने नशे की पूर्ति के लिये महिला के गले से चैन झपटकर चैन लूट की घटना को अजांम दिया था.

यह भी पढ़ें 👉  थाना बसंत विहार निर्मित भवन/संपत्ति ध्वस्थीकरण आदेश पर जिला अदालत से लगी रोक..अगली सुनवाई 03 फरवरी मुक़र्रर…

थाना बंसत विहार पुलिस के अनुसार 15 मई 2024 को वादी  जितेंद्र थरेजा, निवासी लेन नंबर 03, मकान नंबर 310, द्रोणपुरी देहरादून ने थाना बसंत बिहार में प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी पत्नी दिनांक 15 मई 2024 को काली मंदिर एनक्लेव से घर आ रही थी, तभी रास्ते में एक स्कूटी सवार व्यक्ति उनकी पत्नी की गले से चैन लूटकर भाग गया.प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना बसंत विहार पर अज्ञात स्कूटी सवार के विरूद्व धारा 392 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया

चैन लूट की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष बसंत विहार को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल एवं उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक करते हुए घटना के सम्बंध में आस-पास के लोगो से पूछताछ की गई, सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन से घटना में शामिल अभियुक्त का संदिग्ध हुलिया तथा घटना में UK 07DH 3583 नम्बर की स्कूटी का प्रयोग किया जाना प्रकाश में आया, जिस पर स्थानीय मुखबीर तंत्र के माध्यम से संदिग्ध व्यक्ति के सम्बंध में जानकारी एकत्रित करते हुए आज दिनांक 16 मई 24 को मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त सागर सुखीजा को घटना में प्रयुक्त स्कूटी के साथ हरबंसवाला टी स्टेट के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में लूटी गई चैन बरामद हुई . गिरफ्तार अभियुक्त सागर सुखीजा पूर्व में भी कई अभियोग में जेल जा चुका है, जिसके विरूद्व जनपद के अलग-अलग थानो में चोरी, मादक पदार्थो की तस्करी सहित कई अभियोग पंजीकृत है..

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: रात भर चली सियासी उठापटक के बाद. विधायक उमेश शर्मा का बयान" मैं नाराज था ही नहीं , हरक भी गए मान. देखे वीडियो...

नाम पता अभियुक्त :-

सागर सुखीजा पुत्र तेजेदर सिंह निवासी साईलोक राज एनक्लेव फ्लैट नंबर 102 वसंत विहार देहरादून उम्र 32 वर्ष.

बरामदगी :-

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर:उत्तराखंड में एनकाउंटर.. नानकमत्ता बाबा तरसेम के हत्यारें को पुलिस ने किया मुठभेड़ में ढेर …

1- घटना में लूटी गई चैन

2- घटना में प्रयुक्त स्कूटी UK 07DH 3583

अपराधिक इतिहास :-

(1) मु0अ0सं0- 95/24 धारा 392/ 411 आईपीसी, थाना बसंत विहार

(2) मु0अ0सं0- 90 24 धारा 295 /153(क) /427/452 आईपीसी, थाना बसंत विहार

(3) मु0अ0सं0- 107/ 17 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना क्लेमनटाउन

(4) मु0अ0सं0- 50/ 12 धारा 356 /379 /411 आईपीसी, थाना नेहरू कॉलोनी

(5) मु0अ0सं0- 193/16 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना नेहरू कॉलोनी

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें