हरिद्वार से अपहरण हुई लड़की को पुलिस ने पंजाब से किया बरामद,साजिशन अपराध कारित करने वाला अभियुक्त भी गिरफ्तार..

हरिद्वार:थाना लक्सर क्षेत्र में एक समुदाय की लड़की का अपहरण दूसरे समुदाय के युवक द्वारा कारित करने के मामलें में पुलिस ने  अमृतसर (पंजाब)से लड़की को बरामद किया हैं.वही साजिशन इस अपहरण की वारदात को अंजाम देने अभियुक्त को भी धर-दबोचा गया हैं.गिरफ्त में आये अपहरणकर्ता के कब्ज़े हज़ारों की नकदी बरामद हुई हैं.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: थाना प्रेम नगर पुलिस बनी देवदूत..तेज़ बहाव से उफनती नदी में डूबते हुये 02 व्यक्तियों की बमुश्किल बचाई जान..

बेटियों के विरुद्ध अपराध में पुलिस संवेदनशील:SSP हरिद्वार

 अपहरण के इस मामलें में हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि बेटियों के विरुद्ध अपराध में पुलिस बेहद संवेदनशील हैं.

यह भी पढ़ें 👉  ज़मीन का कब्ज़ा खाली कराने की मंशा से दर्जनों झुग्गियों में आग लगने वाले अभियुक्त को दून पुलिस दबोचा …दूसरे की तलाश जारी...

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें