देहरादून: उत्तर प्रदेश की बदायूं निवासी नाबालिग बालिका को लेकर देहरादून में दो समुदाय के बीच तनावपूर्ण माहौल आखिरकार सुलझा लिया गया है.इसके लिए बजरंग दल नेता विकास वर्मा ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद प्रकट किया हैं. वहीं दूसरी तरफ समय रहते शहरभर में हुड़दंग और अराजकता भरे माहौल को शांत करने के लिए एसएसपी देहरादून अजय सिंह को भी खूब प्रशंसा मिल रही हैं..दोनों समुदायों के बीच तनावपूर्ण माहौल को जिस तरह से दून पुलिस की ओर से शांतिपूर्ण रवैया अपनाते हुए कानून व्यवस्था को बहाल रखा गया,उसके लिए एसएसपी देहरादून के नेतृत्व की सराहना हिंदू संगठन नेताओं सहित अन्य महत्वपूर्ण सामाजिक लोगों द्वारा की जा रही है..
बाईट:विकास वर्मा,बजरंग दल नेता
बता दें की एक दिन पहले उत्तर प्रदेश बदायूं निवासी एक नाबालिग बालिका अपने एक साथी से मिलने देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंची थी. जहां अचानक दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर दो समुदायों के लोग आपस में भीड़ गए.देखते ही देखते कुछ लोगों द्वारा पथराव और अराजकता का माहौल बनाया गया. हालांकि पुलिस ने समय रहते भीड़ को नियंत्रण कर मौके को संभाला..
इसके बाद अगले दिन शुक्रवार को आरोपित व्यक्तियों सहित हिंदू नेता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो, हिंदू संगठन के लोग पलटन बाजार बंद कर घंटाघर में ट्रैफिक जाम कर बबाल काटते रहें.. हालांकि यहां भी देहरादून पुलिस ने मौके की स्थिति को संभालते हुए शांतिपूर्वक दोनों समुदायों के बीच सुला करते हुए माहौल को नियंत्रण में रखा. वहीं हिरासत में लिए गए हिंदू नेता विकास वर्मा ने भी देर शाम इस पूरे घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए पूरे स्थिति को शांतिपूर्वक संभालने वाली दून पुलिस की तारीफ की.. हिंदू नेता विकास पर मैंने कहा कि एक दिन पहले वह घटनाक्रम में कुछ वीडियो सामने आए थे,जिसके क्रम में उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस ने बुलाया था. इसी बीच कुछ गुमराह करने वाली बातें सामने आयी,जिसको लेकर बाजार बंद कर संगठन के लोगों ने घंटाघर में जाम लगा प्रदर्शन किया.वर्मा ने कहा कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा हल्द्वानी के तर्ज पर सांप्रदायिक दंगा भड़काने का प्रयास किया गया था. लेकिन मुख्यमंत्री धामी और देहरादून पुलिस की सूझबूझ से ऐसा नहीं हो सका. इसके लिए सरकार का धन्यवाद है.