देहरादून FDA का क्वालिटी चेक अभियान जारी, तीन दूध और दो मिठाई सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए..

देहरादून: खाद्य सुरक्षा विभाग के अंतर्गत देहरादून FDA टीम द्वारा इन दिनों खाद्य पदार्थों व सामग्रियों की क्वालिटी चेक का अभियान तेजी से जारी है. इसी क्रम में FDA टीम ने देहरादून के राजपुर और जाखन पॉश एरिया के बाज़ार से 3 दुग्ध विक्रेताओं और 2 मिष्ठान भंडार से सैंपल एकत्र कर क्वालिटी चेक के लिए राजकीय रुद्रपुर लैब भेजा है.. विशेष तौर पर होली के त्यौहार को देखते हुए गुरुवार होने वाले निरीक्षण और जांच सैंपल कार्यवाही के दौरान FDA टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी शामिल रही..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून SSP की दूरदर्शिता से चक्रव्यूह में फंसा 01 शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर..अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई 08 लाख  कीमत की 10 मोटर बाइकें बरामद..आदतन आपराधिक घटनाओं में लिप्त लोगों के खिलाफ़ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई कर जनपद से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा :- एसएसपी देहरादून

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पी.सी. जोशी के अनुसार होली के त्यौहार दृष्टिगत भी खाद्य पदार्थों व सामग्रियों में गड़बड़ी की आशंकाओं को देखते हुए क्वालिटी चेक का अभियान तेजी से जारी है.ताकि आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ सैंपल रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.. इसी क्रम में गुरुवार राजपुर और जाखन बाज़ार से FDA की टीम 3 दूध और 2 मिठाई प्रतिष्ठान से नमूने एकत्र कर क्वालिटी चेक के लिए Sample को राजकीय रुदपुर भेजा हैं.. FDA के इस विशेष अभियान में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पी.सी. जोशी सहित वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह,योगेंद्र पांडे और संजय तिवारी शामिल है.

यह भी पढ़ें 👉  साहनी सुसाइड प्रकरण: दून पुलिस ने खंगाली आरोपित गुप्ता बंधुओ की आपराधिक कुंडली..आधा दर्जन जालसाजी सहित अन्य अपराधों के मुकदमें दर्ज पाए गए…

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें