देहरादून
नए साल पर जश्न के लिए पहाड़ो की रानी मंसूरी जाने व आने वाले पर्यटकों के लिए यातायात पुलिस द्वारा 31 दिसंबर से एक जनवरी 2022 तक नया ट्रेफिक प्लान तैयार किया गया है जिसके चलते आम जनता व पर्यटकों को आवाजाही में परेशानियों का सामना न करना पड़े.
*ये रहेगी नई ट्रैफिक व्यवस्था
नव वर्ष की पूर्व संध्या व नव वर्ष 2022 के दृष्टिगत मसूरी डाईवर्जन व बाटाघाट चैकपोस्ट से मसूरी आने वाले भारी वाहनों को दिनांक 31/12/2021 से 01/01/2022 तक प्रातः 08.00 बजे से 24.00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा । आवश्यक सेवा वाले वाहनों को उक्त प्रतिबन्धित समय में आवागमन की छूट रहेगी ।
मसूरी से देहरादून आने वाले सभी वाहनों को कुठालगेट से ओल्ड राजपुर रोड़ की तरफ डायवर्ट किया जायेगा इसी प्रकार देहरादून से मसूरी जाने वाले वाहनों को मसूरी डायवर्जन से कुठालगेट होते हुए मसूरी भेजा जायेगा उक्त दोनों मार्ग वन वे रहेेगे
दिल्ली से रुड़की / सहारनपुर से मोहण्ड होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रुट प्लान –
दिल्ली /रुड़की / सहारनपुर – मोहण्ड- आशारोड़ी – आई0एस0बी0टी0 – शिमला बाईपास – सैन्ट ज्यूड चौक – बल्लुपुर चौक – गढ़ी कैन्ट तिराहा – अनारवाला तिराहा – जोहड़ी गांव – मसूरी रोड़ – कुठाल गेट – मसूरी ।
दिल्ली से हरिद्वार- ऋषिकेश से जोगीवाला होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रुट प्लान–
हरिद्वार / ऋषिकेश से हर्रावाला – मोहकमपुर फ्लाईओवर – जोगीवाला – U टर्न कैलाश अस्पताल – पुलिया नं0 06 – रिंग रोड़- लाडपुर तिराहा – सहस्त्रधारा क्रासिंग – आईटी पार्क – किरशाली चौक – साईं मन्दिर तिराहा – मसूरी डायवर्जन – कुठालगेट – मसूरी ।
मसूरी से दिल्ली / सहारनपुर / रुड़की / ऋषिकेश / हरिद्वार / विकासनगर जाने हेतु वापसी रुट –
मसूरी – कुठाल गेट – ओल्ड राजपुर रोड़ – राजपुर – साँई मन्दिर – कृरशाली चौक – आई0टी0 पार्क – तपोवन बाईपास रोड – नालापानी चौक – तपोवन गेट – लाडपुर तिराहा – पुलिया नं0 06 – जोगीवाला से ऋषिकेश / हरिद्वार/ आई0एस0बी0टी0 की ओर जा सकेंगे ।
मसूरी में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था: पिक्चर पैलेस से लंढौर रोड, जैन धर्मशाला तक रोड के दाहिनी ओर और नगर पालिका पार्किंग कंपनी गार्डन रोड पर, एमडीडीए की लाइब्रेरी पार्किंग, नगर पालिका जाने वाली सड़क पर, पिक्चर पैलेस टैक्सी स्टैंड, SYLIESTON PARKING पिक्चर पैलेस, एमडीडीए पार्किंग लंढौर, टाउन हाल पार्किंग नगर पालिका कुलड़ी और किंग्रेग पार्किंग पर की गई है.।