उत्तराखंड के तीन आईपीएस के तबादले, IPS रचिता जुयाल को अल्मोड़ा SP की जिम्मेदारी….

उत्तराखंड पुलिस विभाग में 3 आईपीएस अधिकरियों के ट्रांसफर आदेश गृह विभाग से जारी गए हैं. राज्यपाल की ADC आईपीएस  रचिता जुयाल को अल्मोड़ा जिले का नया SP नियुक्त किया गया है. जबकि अल्मोड़ा के एसपी प्रदीप कुमार राय को नई तैनाती के रूप में 40वीं PAC वाहिनी हरिद्वार में नियुक्त किया गया हैं. वही पुलिस मुख्यालय से कार्यमुक्त का IPS अमित श्रीवास्तव को उत्तराखंड राज्यपाल का नया परीसहाय (ADC) नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  "स्पेशल 26" के तर्ज पर फिल्मी अंदाज में CBI अफसर बनकर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश.. लाखों की नकदी- हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार..एक फ़रार..मास्टरमाइंड का मामा उत्तर प्रदेश का पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें