
उत्तराखंड पुलिस विभाग में 3 आईपीएस अधिकरियों के ट्रांसफर आदेश गृह विभाग से जारी गए हैं. राज्यपाल की ADC आईपीएस रचिता जुयाल को अल्मोड़ा जिले का नया SP नियुक्त किया गया है. जबकि अल्मोड़ा के एसपी प्रदीप कुमार राय को नई तैनाती के रूप में 40वीं PAC वाहिनी हरिद्वार में नियुक्त किया गया हैं. वही पुलिस मुख्यालय से कार्यमुक्त का IPS अमित श्रीवास्तव को उत्तराखंड राज्यपाल का नया परीसहाय (ADC) नियुक्त किया गया है.