बसंत विहार क्षेत्र में हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा..वारदात में शामिल 01 अभियुक्त गिरफ्तार,लूटी गई रक़म में से साढ़े तीन लाख रुपये बरामद..गिरफ्त में आये अभियुक्त ने ही रैकी कर बदमाशों को घटनास्थल पहुँचाया..

देहरादून: थाना बसंत विहार के अंतर्गत अनुराग चौक के समीप”पर्ल हाइट सोसाइटी” में विकास त्यागी के फ्लैट में हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए दून पुलिस ने वारदात में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है…कई दिनों से घटनास्थल की रैकी कर हथियारबंद तीन बदमाशों को मौके तक पहुंचने वाले अभियुक्त ओमवीर के कब्जे से लूटी गई रकम में से साढ़े तीन लाख रुपये भी पुलिस ने बरामद किये हैं..पुलिस खुलासे के अनुसार मुखबिर के माध्यम से घटना में शामिल  अभियुक्त ओमवीर आज रविवार 14 अप्रैल 2014 को मोटरसाइकिल संख्या- UK 07-FD 8867 से सहारनपुर की ओर जाने की जानकारी प्राप्त हुई.सटीक सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने डाट काली मन्दिर से लगभग 02 किलोमीटर आगे सहारनपुर की ओर घटना में शामिल हरिद्वार के भगवान पुर निवासी अभियुक्त ओमवीर पुत्र राजपाल सिंह को गिरफ्तार किया.अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने घटना में लूटी गई रकम 07 लाख 50 हजार में से साढे तीन लाख रुपये बरामद भी किये हैं.पुलिस को पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ओमवीर ने बताया कि उसके द्वारा घटना स्थल की रैकी कर लूट में शामिल बदमाशों को  विकास त्यागी के फ्लैट तक पहुंचने की भूमिका उसकी थी..वही दूसरी ओर पुलिस की अलग-अलग टीमें इस लुट की वारदात में शामिल फ़रार बदमाशों की धरपकड़ में जुटी हैं.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: रिलायंस ज्वैलरी डकैती कांड में दून पुलिस को मिली एक और सफलता..डकैती योजना में शामिल चंदन कुमार गिरफ्तार…पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली.....डकैती में शामिल सभी का डेस्टिनेशन पॉइंट सुद्धोवाला जेल होगा: SSP देहरादून..
बाईट- अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून.?

लूट की घटना में शामिल मुख्य अभियुक्तों में से एक अभियुक्त पीड़ित परिवार का खासा परिचित: पुलिस

देहरादून एसएसपी अजय सिंह के  अनुसार अब तक की जांच-विवेचना में पता चला कि घटना में शामिल मुख्य अभियुक्तों में से 01 अभियुक्त के विकास त्यागी व उसके पारिवारिक सदस्यों से अच्छी जान पहचान थी.इसके अलावा विकास त्यागी और राजीव अग्रवाल के मध्य चल रहे लेनदेन के विवादों की पूर्ण जानकारी होना भी प्रकाश में आया हैं.साथ ही घटना में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ गैर प्रान्तों में कई संगीन अपराधों को लेकर अलग-अलग मुक़दमें दर्ज होने की भी जानकारी मिली हैं.ऐसे में फ़रार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा लगातार सम्भावित स्थानों पर दबिशे दी जा रही हैं..

सिक्योरिटी गार्ड को अपनी बातों में उलझाकर ओमवीर ने बदमाशों को फ्लैट में दाखिल कराया: पुलिस

 पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ओमवीर ने बताया कि वह कृषि उपकरण की सप्लाई का काम करता हैं.उसके एक परिचित द्वारा उसे बंसत विहार क्षेत्र में स्थित “पर्ल हाईट सोसाइटी” में रहने वाले विकास त्यागी,जो दुबई में प्याज, मिर्च व अन्य सामान के आयात-निर्यात का कारोबार करते है,उनके घर की रैकी करने का काम दिया  गया था.इस काम के एवज में मोटी रकम देने की बात तय हुई.ऐसे में अपने परिचित के कहने अनुसार अभियुक्त ओमवीर ने विकास त्यागी के घर और ‘पर्ल हाईट सोसाइटी’ की कई दिनों तक रैकी कर जानकारी जुटाई.इसके बाद शनिवार 13 अप्रैल 2024 को  अभियुक्त ओमवीर अपने परिचित व घटना करने आये उनके बदमाश साथियों से ट्रासपोर्टनगर में मिला.यहाँ से वे सभी लोग टैक्सी के माध्यम से दोपहर के समय “पर्ल हाईट सोसाईटी” बसंत विहार पहुंचे. सोसाइटी के गेट पर अभियुक्त ओमवीर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड को अपनी बातों में उलझाकर घटना में शामिल बदमाशों को सोसाईटी के अन्दर भेजा गया.इसके बाद बंदूक की नोक पर विकास त्यागी के घर लूट घटना को अंजाम देने के बाद ओमवीर को लूटी गई धनराशि में से बदमाशों ने 03 लाख 50 हजार रुपये दिये.जबकि शेष लाखों की धनराशि व लूट की ज्वैलरी बदमाश अपने साथ लेकर देहरादून से फरार हो गये.

यह भी पढ़ें 👉  डकैती कांड: पुलिस के इकबाल को फिर बदमाशों की चुनौती !….सघन चेकिंग के दौरान लुटेरे बाइक छोड़ भागे..SSP बोले..दून पुलिस को चैलेंज देने वाले बदमाशों को पाताल से भी खोज निकालेंगे…

देहरादून एसएसपी ने इस लूट का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार 13 अप्रैल 2024 को थाना बसंत विहार क्षेत्र में स्थित “पर्ल हाइट सोसाइटी” में विकास त्यागी के फ्लैट में हथियारबंद बदमाशों सनसनीखेज लूट की घटना सामने आयी थी.इस वारदात के सम्बंध में विकास त्यागी की पत्नी शालू त्यागी द्वारा आरोपी राजीव अग्रवाल और 03 अन्य अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दी गई तहरीर के आधार पर थाना बसंत विहार में धारा 365, 384, 394, 120(बी) IPC बनाम राजीव अग्रवाल व अन्य पर मुकदमा पंजीकृत किया गया.वही घटना के वर्कआउट को लेकर   तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन किया गया.इसके ठीक बाद गठित टीमों द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी को लेकर घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए स्थानीय लोगों से घटना के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई.इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेजों से अभियुक्तों के संदिग्घ हुलिये की जानकारी लेते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया.वही कई सीसीटीवी फुटेज को जांचने के दौरान अभियुक्तों का टैक्सी के माध्यम से घटनास्थल तक आने की जानकारी प्राप्त हुई.इसी क्रम में अभियुक्तों की तलाश के दौरान रविवार 14 अप्रैल 2024 को  मुखबिर के माध्यम से घटना में शामिल 01 अभियुक्त के मोटरसाइकिल संख्या- UK 07-FD 8867  के माध्यम से सहारनपुर की ओर जाने की जानकारी प्राप्त हुई. ऐसे में त्वरित कार्यवाही करते हुए डाट काली मन्दिर से लगभग 02 कि0मी0 आगे सहारनपुर की ओर घटना में शामिल बदमाशों के मददगार अभियुक्त ओमवीर पुत्र राजपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया. तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से बरामद बैग के अन्दर से घटना मे लूटी गई रक़म में से 03 लाख 50 हजार रुपये कैश बरामद हुए..

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बाहरी घुसबैठ अंकुश पर पुलिस वेरिफिकेशन युद्धस्तर पर,4 दिन में पाए गए 1326 संदिग्ध, ऑपरेशन मर्यादा में भी कार्यवाही जारी

 गिरफ्तार अभियुक्त:-

 ओमवीर पुत्र राजपाल सिंह, निवासी सेवालाकला, पटेलनगर, देहरादून, मूल निवासी- ग्राम हसनपुर, मदनपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार, उम्र-34 वर्ष

बरामदगीः

1- घटना में लूटी गई धनराशी (03 लाख 50 हजार रू0)

2- मोटरसाइकिल संख्या-UK 07-FD 8867 ..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें