त्यौहार का सीजन,बाजारों में लौटी रौनक, ग्राहकों से गुलजार है दून का पलटन बाजार. व्यापारियों के चेहरे खिले..

देहरादून

त्यौहार के सीजन में बाजार सजने लगे है ।वही सुहागिनों का प्रमुख त्योहार करवाचौथ को लेकर इन दिनों देहरादून के पल्टन बाजार में खूब रौनक देखने को मिल रही है। ऐसे में बाजार में एक बार फिर से रौनक लौट आई है। नवरात्रि के बाद से खरीददारी का जो सिलसिला शुरू हुआ था। अब वो जल्द थमने वाला नही है। महिलायें त्यौहारी सीजन से लेकर शादी के सीजन की भी खूब खरीदारी कर रही है करवा चौथ की तैयारियों से बाजार भी गुलजार है। देहरादून में महिलाओं के लिए मनमोहक मेहदी के डिजाइन को लेकर काफी उत्साह देखा गया ,महेदी की दुकान पर लगी ये भीड़ साफ बता रही है कि करवाचौथ को लेकर बाज़ारो की रौनक फिर से लौट आई साथ ही व्यापारी भी खुश नजर आ रहे है ,दरसल कोरोना काल के दौरान बाजार पूरी तरह से बंद थे ,ओर काम भी ठप पड़े थे। दुकानदार इस बात से खुश हैं की लंबे समय बाद उनकी दुकानों में ग्राहकों की वापसी हुई है। वहीं लोगों का कहना है कि नवरात्र के बाद त्योहारी सीजन की शुरुआत होती है। इनमें दशहरे के बाद अब करवा चौथ रविवार को मनाया जाएगा, ऐसे में खरीददारी की शुरुआत हो चुकी है जिसके चलते देहरादून की शान माने जाने वाले पलटन बाजार में एक बार फिर से रौनक लौट आई है.

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव मतदान: सहसपुर विधानसभा के अंतर्गत कारबारी ग्रांट पोलिंग बूथ में इन वयोवृद्ध वोटर ने मतदान कर दिया नौजवानों को दिया संदेश.बोले-जब तक जीवन रहेंगे,तब तक नए भारत निर्माण में वोट की भागीदारी रहेंगी…

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें