
देहरादून: उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार को छोड़कर राज्य के सभी 12 जनपदों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो चुके हैं.. 31 जुलाई 2025 को चुनाव के परिणाम घोषित होने के उपरांत अब 01 अगस्त 2025 सांय 06:00 बजे से राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेशानुसार आदर्श आचरण संहिता को निष्प्रभावी कर दिया गया हैं.. बता दें कि बीते 21 जून 2025 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव घोषणा होते ही राज्य में आदर्श आचरण संहिता लागू की गई थी, जिसे चुनाव निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत शुक्रवार 01 अगस्त 2025 सांय 06:00 बजे से निष्प्रभावी कर दिया गया हैं..