ट्रांसफर:-देहरादून जनपद में दरोगा-इंस्पेक्टरों के तबादले..

देहरादून: जनपद में 14 इंस्पेक्टर व दरोगाओं के बदले किए गए है.देहरादून SOG प्रभारी चंद्रभान सिंह को शहर का नया कोतवाल बनाया गया है. ऋषिकेश कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट को नई जिम्मेदारी के रूप में एसओजी देहात प्रभारी बनाया गया हैं.. जबकि SOG देहात प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह खोलिया को ऋषिकेश कोतवाली का नया प्रभारी बनाया गया है.वही साइबर सेल,प्रभारी (पुलिस मुख्यालय) की जिम्मेदारी देख रहे इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल को डालनवाला कोतवाली का नया प्रभारी बनाया गया है..

यह भी पढ़ें 👉  ख़बरदार:बाज न आने वाले चोर की दून पुलिस ने निकाली ढोल-नगाड़ों से बारात….गुण्डा एक्ट के तहत आदतन-अपराधी को ऐसे किया जनपद से तड़ीपार..

14 इंस्पेक्टर व दरोगाओं ट्रांसफर सूची:-

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें