नाराजगी: चैंपियन और विधायक उमेश विवाद में हरिद्वार सांसद और पूर्व सीएम-त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान..त्रिवेंद्र बोले: जो कुछ भी हुआ उससे उत्तराखंड के माथे पर कालिख़ पूत गई.. प्रशासन एक हनक से चलती हैं,इसमें कमी आई:रावत…

मुझे उम्मीद हैं नए डीजीपी के आने से कानून व्यवस्था में सुधार होगा: त्रिवेंद्र सिंह रावत..

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से बीजेपी के मौजूदा सांसद- त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधायक उमेश कुमार और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन विवाद पर बड़ा बयान दिया है.सांसद रावत ने कहा की दोनों के विवाद से जो कुछ भी सामने आया,उससे उत्तराखंड के माथे पर कालिख पूत गई है.देशभर में शांत फिजाओं के लिए अपनी पहचान रखने वाले उत्तराखंड में इस तरह की घटना कारित करना बेहद निंदनीय और चिंता का विषय है.उन्होंने कहा कि राज्य की पहचान अपराध कम होने से शांति प्रिय प्रदेश के रूप में पहचानी जाती हैं.लेकिन जो कुछ हुआ उसने उत्तराखंड को कलंकित किया हैं.इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह भी कहा कि इस माममें में पुलिस और प्रशासन से बहुत बड़ी चूक हुई हैं.जो साफ तौर पर प्रशासन की लचर कार्य प्रणाली को भी दर्शाता है.उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति पहले कभी उत्तराखंड में नहीं देखी गई…रावत ने साफतौर पर कहा अगर पुलिस समय पर सचेत हो जाती तो इस घटना से बचा जा सकता था.इसलिए ये पुलिस और इंटेलिजेंस का फेलियर भी है. रावत ने कहा कि घटना के बाद पुलिस जितनी एक्टिव हुई,अगर उसका एक चौथाई पहले हो जाता,तो कुछ भी नहीं होता. उन्होंने कहा कि चैंपियन की पत्नी ने एक रिपोर्ट पुलिस को दी थी.उसको किसी ने भी ध्यान ही नहीं दिया.घटना कारित होने के 24 घंटे बाद उस पर ध्यान दिया गया. ऐसे में ये एक विभागीय लापरवाही भी है.क्योंकि प्रशासन एक हनक से चलता है,इसमें कमी आई हैं,जो इस मामलें में साफ़ नजर आयी…

यह भी पढ़ें 👉  CM पुष्कर सिंह धामी पहुंचे राज्य आपदा प्रबंधन कन्ट्रोल रूम,राज्य में लगातार बारिश स्थिति को देखते हुए सम्बंधित विभागों को एकदम अलर्ट रहने के निर्देश.चार धाम यात्रा पर विशेष ध्यान.

बाईट: त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरिद्वार भाजपा सांसद,पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड.

मुझे उम्मीद हैं नए डीजीपी के आने से कानून व्यवस्था में सुधार होगा: त्रिवेंद्र सिंह रावत

यह भी पढ़ें 👉  15 वर्षो से अनगिनत लोगों से लाखों-करोड़ों की ठगी करने वाले तांत्रिक सुलेमान बाबा को उत्तराखंड STF दिल्ली से दबोचा… फ़रार चल रहे इनामी तांत्रिक ने हरिद्वार निवासी महिला से ठगे थे 40 लाख..दिल्ली में करोड़ों का आलीशान फ्लैट बाबा का ठिकाना.. 

हरिद्वार से बीजेपी सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि उन्होंने इस घटना को लेकर पुलिस महानिदेशक से लेकर एसएसपी हरिद्वार तक से बात की, और अपनी नाराजगी जाहिर की.. रावत ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि नए डीजीपी के आने से इस तरह के मामलों को ध्यान में रखते कानून व्यवस्था में आगे सुधार होगा. 

शासन में बैठे आलाधिकारियों के नजर सब लोग एक बराबर होने चाहिए:रावत

  सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि शासन के ऊपर बैठे हुए टॉप अधिकारियों के नजर में सब लोग एक समान होने चाहिए.कानून में किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए.अगर कोई भी कानून व्यवस्था को खराब कर ऐसा काम करता है,जिससे उत्तराखंड की छवि खराब होती हैं.उसके खिलाफ सख़्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.चाहे वह कोई भी हो.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की चर्चा हर तरफ, लेकिन प्रशासन को भनक तक नहीं, एसएसपी बोले कहीं आयोजन के नाम पर ठगी तो नहीं..

दिल्ली तक चर्चा हुई, कुछ सांसद मुझसे बोले बिहार जैसा माहौल हैं उत्तराखंड में: रावत

 हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यहां के इस मामलें को लेकर दिल्ली में चर्चा है,उनको कई सांसदों ने पूछा,क्या उत्तराखंड में बिहार जैसा माहौल है..रावत ने कहा कि मुझे उस संसदीय क्षेत्र के सांसद होने के कारण भी बहुत ज्यादा खराब लग रहा हैं.ऐसे में मुझे उम्मीद है कि नए डीजीपी के कार्यकाल में कानून व्यवस्था में सुधार कर इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को समय रहते भविष्य में रोका जाएगा..

हमारे रहते में ऐसी घटनाएं नहीं होती थी: त्रिवेंद्र सिंह रावत

अंत में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री रहते हुए राज्य में इस तरह की घटनाएं नहीं होती थी.वह इस तरह के मामलों पर पूरी तरह से नजर बनाये रखते थे..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें