उधमसिंह नगर: एसएसपी मंजुनाथ टीसी के आग्रह पर हंस फाउंडेशन ने UDN पुलिस को प्रदान किए 17 वाहन…पुलिसिंग को मजबूत कर महिला पुलिस को सशक्त करने की पहल..

उधमसिंह नगर: एसएसपी ऊधमसिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी के आग्रह पर पुलिसिंग को मजबूत व महिला पुलिस को ज्यादा सशक्त करने के लिए हंस फाउंडेशन द्वारा 17 स्कूटी वाहन जनपद पुलिस को उपलब्ध कराए गए..हंस फाउंडेशन से प्राप्त वाहनों से जनपद उधमसिंहनगर के अलग-अलग थानों और शाखाओं में जो महिला पुलिसकर्मी है उनके द्वारा गश्त एवं ड्यूटी कार्य निभाया जाएगा.इससे महिला सुरक्षा,यातायात प्रबंधन, शांति व्यवस्था व शहरी क्षेत्र में जो महिला संबंधी अपराध होते हैं उन पर अंकुश लगाने में काफी सहायता मिलेगी..

यह भी पढ़ें 👉  CM पुष्कर सिंह धामी ने जन प्रतिनिधियों को प्रदान किए जाने वाले प्रोटोकॉल के संबंध में SOP जारी करने के लिए मुख्य सचिव को दिए निर्देश..

बाईट:मंजूनाथ टीसी..एसएसपी,उधमसिंह नगर..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें