उत्तराखंड STF का शिकंजा: 04 साल से फ़रार चल रहे 50 हजार के शातिर ईनामी को अमरोहा से दबोचा..नाबालिग से ब्लैकमेलिंग का अपराध..  

 देहरादून: इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” अभियान के अर्न्तगत उत्तराखंड एसटीएफ को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी.. इस बार एसटीएफ ने एक ऐसे शातिर अपराधी को उत्तरप्रदेश के अमरोहा से गिरफ्तार किया जो 2019 से नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो फोटोग्राफ बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था.. देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र में अपराध कारित कर पिछले 4 वर्षो से फरार चल रहे अभियुक्त शोयब रूकानी उर्फ शोयब घोसी पर 50 हजार का इनाम घोषित था.उत्तराखंड STF एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार इस वर्ष खतरनाक व शातिर किस्म के इनामी अपराधियों के धरपकड़ के क्रम में ये 51वीं  गिरफ्तारी थी.गिरफ्तार अभियुक्त शोयब रूकानी के खिलाफ़ देहरादून के थाना रायपुर में धारा 418, 420,384,354506 IPC व 7/8 पोक्सो एक्ट में मुक़दमा दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: गणतंत्र दिवस की विशेष तैयारी शुरू…14 से 31 जनवरी तक चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान…देश भक्ति गीतों के साथ शहर को प्रकाशमान व्यवस्था के निर्देश: जिलाधिकारी दून

नाबालिग का अश्लील फोटो वायरल का ब्लैकमेलिंग

STF के अनुसार अभियुक्त शोयब रूकानी पुत्र अल्लाउदीन द्वारा थाना रायपुर क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लडकी को बहला-फुसलाकर उसकी अश्लील फ़ोटो खींचना और फिर उन फोटो को दिखाकर ब्लैकमेल करने का आरोप हैं. इतना ही नहीं फोटो वायरल करने की धमकी देकर अभियुक्त द्वारा 50 हजार रूपये लेना और पैसों की माँग करने के सम्बन्ध में लडकी के परिवार वालों द्वारा थाना रायपुर जनपद देहरादून पर वर्ष 2019 में अभियोग पंजीकृत कराया गया था..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: फर्जी अभ्यर्थी बनकर सरकारी नौकरी की परीक्षा देने आये मुन्नाभाई को दून पुलिस ने दबोचा..

मुकदमा वापस लेने के लिए भी ब्लैकमेल

STF के मुताबिक अभियुक्त विगत 04 वर्षो से लगातार फरार चल रहा था. अभी कुछ दिन पूर्व एसटीएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि पीडिता की माता जी को एक अज्ञात मोबाईल नम्बर द्वारा पीडिता के अमर्यादित फोटो भेजकर मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाया गया..आरोप हैं कि अभियुक्त ने पीड़िता की माँ को कहा कि मुकदमा वापस ले लो,नहीं तो मैं उनकी बेटी की मर्यादित फोटो वायरल कर दूंगा.अभियुक्त लगातार अपने संभावित ठिकाने व अपना नाम एंव हुलिया बदलकर अलग-अलग स्थानों में छिप रहा था. इसी बीच हाल के दिनों में 

यह भी पढ़ें 👉  सेलाकुई स्थित ज्वेलर्स की दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने उड़ाया लाखों का माल…गैस कटर से कटिंग कर वारदात को दिया अंजाम..पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी.. 

एसटीएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त हुलिया बदलकर जनपद अमरोहा (उत्तरप्रदेश) आने वाला है.ऐसे में उसकी गिरफ्तारी के लिए STF पुलिस टीम विगत 6 दिनों से जनपद अमरोहा में डेरा डाले हुई थी.इसी दौरान एक दिन पहले विजयदशमी के दिन अमरोहा पुलिस टीम की मदद से घेराबन्दी कर अभियुक्त शोयब रुकानी उर्फ शोयब घोसी को मोहल्ला सराय कोहना अमरोहा से गिरफ्तार किया गया..

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :-

 शोयब रुकानी उर्फ शोयब घोसी पुत्र अल्लाउददीन निवासी सराय कोहना थाना अमरोहा जिला अमरोहा उ०प्र० ।

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें