
देहरादून: ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत एस.टी.एफ.की ए.एन.टी.एफ.(एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स)टीम के द्वारा रायपुर थाना क्षेत्र स्थित सपेरा बस्ती से चरस के साथ एक महिला नशा तस्कर गिरप्तार किया गया हैं.. पकड़ी गई महिला नशा तस्कर के कब्ज़े से 1260 ग्राम चरस बरामद की गई हैं..वही नशे के काले धंधे में महिला के पति कारण नाथ पुत्र अशोक नाथ फ़रार चल रहा हैं, जिसको वांछित किया गया हैं.. जानकारी के मुताबिक पकड़ी गई महिला नशा तस्कर और उसके पति द्वारा लंबे समय से शिक्षण संस्थाओं के अलावा अन्य में स्थानों में नशा सप्लाई में सक्रियता थी..