Video: *आग का तांडव,आंखों के सामने खाक हुआ आशियाना* मोरी में मकान में लगी आग,घर मे रखा सामान स्वाहा ..

उत्तरकाशी जिले में मोरी ब्लाक के सौड़ गाँव में अचानक एक घर मे आग लगने से हड़कंप मच गया । स्थानीय लोगों की सुझबुझ से समय रहते आग पर काबू पाया गया। वरना आग की चपेट में और घर भी आ सकते थे। घर मे मौजूद सभी लोग सुरक्षित निकाल लिया गया था। आग से किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है, जानकारी के अनुसार मकान में तीन परिवार रहते थे। परिवार के सभी लोग सुरक्षित हैं आग पर भी काबु पा लिया गया ,लेकिन मकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार रोड स्थित रोड़वेज का पूर्व वर्कशॉप देहरादून स्मार्ट सिटी को हस्तांतरित..भूमि में बनेगा स्मार्ट भव्य प्रशासनिक भवन !..

पीड़ित परिवार।
1- अमित लाल पुत्र चिच्यारू
2- रामलाल पुत्र चिच्यारू
3- चिच्यारू पुत्र झूसू निवासी ग्राम सोड, सांकरी तहसील मोरी।

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें