देहरादून/ कर्णप्रयाग:- उत्तराखंड विजिलेंस द्वारा भ्रष्टाचार पर लगातार दूसरे भी कार्रवाई जारी रही.रविवार को देहरादून विजिलेंस टीम द्वारा जनपद चमोली के कर्णप्रयाग में तैनात आबकारी इंस्पेक्टर जयवीर सिंह को ₹30000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.आरोप हैं कि चमोली स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान ठेकेदार द्वारा नियमित रूप से राजस्व देने के बावजूद भी निकासी पास न होने का भय दिखाकर कर्णप्रयाग क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक जयबीर सिंह द्वारा 30000 रू0 (तीस हजार रूपये) रिश्वत की मांग की गई.. ऐसे में शिकायतकर्ता शराब विक्रेता से आबकारी निरीक्षक जयबीर सिंह को 30000 रू0 (तीस हजार रूपये) रिश्वत लेते हुए रविवार (06अक्टूबर 2024) की उसकी तय की गयी जगह उसके किराये के आवास शक्ति नगर, कर्णप्रयाग जनपद चमोली, विजिलेंस सेक्टर देहरादून टीम द्वारा ट्रेप कर गिरफ्तार किया गया.विजिलेंस के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है..
विजिलेंस के अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान पर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी गैरसैण जनपद चमोली स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान की सब दुकान बोईताल जो उसके पार्टनर द्वारा चलायी जा रही है.उस दुकान का नियमित रूप से राजस्व देने के बावजूद भी निकासी पास न होने का भय दिखाने के एवज में कर्णप्रयाग क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक जयबीर सिंह ने 30000 रू0 (तीस हजार रूपये) रिश्वत की मांग की हैं. इसी शिकायत के आधार पर रविवार आरोपी को शिकायतकर्ता से ₹30000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया..
विजिलेंस की अपील
विजिलेंस अधिष्ठान के अनुसार यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी, अपने पदीय कार्य के सम्पादन में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है.या फिर उसके द्वारा आय से अधिक अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी हो, तो इस सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नम्बर9456592300 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में निर्भीक होकर सूचना दें.