Well Done: कांवड़ यात्रा के बावजूद दून पुलिस की त्वरित कार्यवाही व कुशल यातायात प्रबंधन से एम्स ऋषिकेश में दान किये गए मानव अंगों को समय से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँचाया गया..

एसएसपी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिया सुरक्षित यातायात व्यवस्था वाला सटीक प्लान..

 एम्स ऋषिकेश अस्पताल से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट तक पहुंचाने के लिए 28 कि०मी० की दूरी तय की 18 मिनट में..

एम्स प्रबंधन ने एसएसपी देहरादून से संपर्क कर अंगों को समय से उसके गंतव्य तक पहुँचाने के लिए मांगा था सहयोग…

 देहरादून: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, (एम्स) ऋषिकेश में आज किसी के द्वारा संपूर्ण मानव अंगों का दान किया गया था.इतना ही नहीं इन मानव अंगों ट्रांसप्लांट करने के लिए समय से दिल्ली व PGI चंडीगढ़ पहुंचने के लिए जोलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचाना अति आवश्यक था.ऐसे में एसएसपी देहरादून अजय सिंह के द्वारा त्वरित कार्यवाही व कुशल यातायात प्रबंधन से एम्स ऋषिकेश में दान किये गए अंगों को समय से दिल्ली व चंडीगढ़ (PGI) के लिए जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँचाया गया.कांवड़ यात्रा के बावजूद एम्स ऋषिकेश अस्पताल से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट तक पहुंचाने के लिए 28 किलोमीटर की दूरी को 18 मिनट में तय कराया गया..

यह भी पढ़ें 👉  IMA पासिंग आउट परेड को लेकर देहरादून पुलिस का कड़ा सुरक्षा घेरा,SSP ने खुद मोर्चा संभाल लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा..

एसएसपी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिया सुरक्षित यातायात व्यवस्था वाला सटीक प्लान..

जानकारी के अनुसार इस संबंध में एम्स प्रबंधन द्वारा एसएसपी देहरादून से संपर्क कर अंगों को समय से उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की गई थी.ऐसे में एसएसपी अजय सिंह द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों को अंगों को समय से एवं सुरक्षित तरीके से एम्स ऋषिकेश से जोलीग्रांट तक पहुंचाने के लिए उचित एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने के संबंध में आदेशित किया गया.इसी क्रम मेंएम्स ऋषिकेश में दान किये गए अंगों को सकुशल एवं समय से जोलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचानेे के लिए कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा एम्स अस्पताल ऋषिकेश की एंबुलेंस का स्कोर्ट कर तय समय से जोलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचाया गया..

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी ख़बर: प्रेमनगर टी-स्टेट में यूपी के नामी बदमाश के साथ दून पुलिस की मुठभेड़...बदमाश अनुभव त्रिपाठी को लगी गोली,गिरफ्तार..SSP स्वयं मौके पर है मौजूद.. त्योहारी सीजन में देहरादून में बड़ी घटना को अंजाम देने के फ़िराक में था का बदमाश गिरोह..पुलिस की चौकसी आयी काम..

  कावड़ मेले के कारण मानव अंगों को समय से एयरपोर्ट पहुंचना था बड़ी चुनौती..

 बता दें कि वर्तमान समय में ऋषिकेश में श्रावण मास कावड़ मेले के कारण उक्त मार्ग पर कांवड़ियों की भीड़ बहुत अधिक होने के दृष्टिगत पुलिस द्वारा बेहतर यातायात व्यवस्था बनाते हुए एम्स अस्पताल से अंगों को ले जाने वाली एंबुलेंस को एस्कॉर्ट कर अल्प समय मे जोलीग्रांट एयरपोर्ट तक पहुंचाया गया..

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री उत्तराखंड की "ड्रग्स फ्री देवभूमि" परिकल्पना को साकार करने के लिए SSP देहरादून की नई पहल..नशे के विरुद्ध अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में दून पुलिस ने तैयार की SOP…15 दिनों के अंदर सभी थाना क्षेत्रों में नशा निरोधक समितियां (N.N.S) गठित होंगी…

मानव अंगों को तय समय में ले जाने वाली एंबुलेंस का रूट..

👉 एम्स अस्पताल ऋषिकेश से कोयल घाटी, 

👉 कोयल घाटी तिराहा से पुरानी चुंगी,

👉पुरानी चुंगी से परशुराम चौक

👉परशुराम चौक से पुराना बस अड्डा तिराहा

👉पुराना बस अड्डा तिराहा से पुराना रेलवे स्टेशन

👉पुराना रेलवे स्टेशन से डीजीबीआर तिराहा से पास करते हुए गोरा देवी चौक

👉गोरा देवी चौक से नटराज चौक नटराज चौक से सात मोड होते हुए रानीपोखरी

   देहरादून पुलिस की मदद से  28 किलोमीटर की उक्त दूरी को 18 मिनट में तय कर, अंगों को सुरक्षित एवं समय से पहुंचाया गया..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें