
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह की गाड़ी से रविवार सड़क हादसा हो गया. इस दुर्घटना में स्कूटी सवार युवक को हल्की चोटें भी आई है.हादसे में एसएसपी की गाड़ी का पिछला बम्मर क्षतिग्रस्त हो गया..जानकारी के अनुसार हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह और डीएम विनय शंकर पांडे सोमवती स्नान की ब्रीफिंग के लिए एक ही गाड़ी में बैठे थे. जबकि एसएसपी की गाड़ी में हमराह सहित सिर्फ दो पुलिसकर्मी सवार थे.जैसे ही दोनों गाड़ियां विशाल मेगा मार्ट के पास पहुंची तभी डिवाइडर क्रॉस कर रहे एक युवक की स्कूटी एसएसपी की कार के पीछे अचानक जबरदस्त तरीक़े से टक्कर मारी.गाड़ी से टकराते ही युवक नीचे गिर पड़ा और उसके पैर में हल्की चोटें आ गई.इस दुर्घटना के तत्काल बाद ही एसएसपी की गाड़ी चला रहे पुलिसकर्मियों ने कार रोक युवक को सँभला लिया. मौके पर सीपीयू भी आ पहुंची. फिलहाल पुलिस कर्मियों द्वारा चोटिल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया.जहां उसका उपचार कराया गया.वही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हैं..