आफत: एक कार फंसी मँझधार में, तो दूसरी बह गई तेज धार में. यहाँ तिनके की तरह बह गई कार … वीडियो

पहाड़ो पर कुदरत ने कहर बरसाना शुरू कर दिया है,लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है पहला मामला रामनगर के क्यारी गांव में चंबल नाले का है ,जहाँ एक फॉर्च्यूनर कार नाले में तिनके के तरह बह गई , कार सवार सभी लोगो ने कूदकर बचाई . वहीं दूसरी घटना रामनगर हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग का जहाँ एक कार सवार ने अपनी कार को उफनते नाले में उतार दी ,नतीजा ये रहा कि तेज लहरों के आगे वो ज्यादा देर टिक नही पाई, और धीरे धीरे तेज धार में बहती चली गई ,गनीमत यह रही कुछ दूरी पर नाले में लगे एक लोहे के एंगल मे कार फंस गई,जिसके बाद लोगो ने कार में बैठे, 2 लोगों निकाला गया, जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया..

यह भी पढ़ें 👉  नकल घोटाला: भारत सरकार CSIR द्वारा आयोजित SO व ASO पद की ऑनलाइन परीक्षा केन्द्रो में दून पुलिस की छापेमारी…परीक्षा केन्द्रों में नकल करा रहे गिरोह के 04 सदस्य गिरफ्तार,02 अभियुक्त फ़रार,तलाश जारी..गिरफ्तार अभियुक्त अंकित के खिलाफ दिल्ली क्राइम ब्रांच में भी मुकदमा दर्ज..परीक्षा केंद्रों से नकल में प्रयोग इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें