देहरादून साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन की मेहनत लायी रंग.. वर्ष 2021 के साइबर क्राइम मुकदमें में Nigerian अभियुक्त को न्यायालय ने दोषी करार कर किया दण्डित…STF एसएसपी आयुष अग्रवाल की अगुवाई में 50 दिवस के भीतर 03 साइबर मुकदमों में 04 अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा दोषसिद्ध होने पर दण्डित..

देहरादून:उत्तराखंड STF द्वारा साईबर धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुये साईबर पीडितों को न सिर्फ़ न्याय दिलाया जा रहा है.बल्कि लाखों करोड़ों की साइबर ठगी करने वाले देश-विदेश के साइबर अभियुक्तों के खिलाफ न्यायालय सफल पैरवी कर उन्हें सजा भी दिलाई जा रही है ..इसी क्रम के एक प्रकरण 2021 में  साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून द्वारा गिरफ्तार नाइजीरियाई अभियुक्त को कोर्ट से दोषी करार कर दंडित कराया. मामला 2021 में देहरादून के मसूरी निवासी व्यक्ति का हैं. जिसमें अज्ञात अभियुक्तों द्वारा आंनलाईन ट्रैडिग कम्पनी FOREXTIME.COM  की फर्जी साइट FXMARTKET.COM बनाकर शिकायतकर्ता से फोन एंव ई-मेल के माध्यम से सम्पर्क कर FXMARTKET.COM में धनराशि इन्वेस्ट करने व दुगना लाभ कमाने का लालच देकर 60 लाख की ठगी भी की..शिकायतकर्ता के अनुसार  60,00,000/- रुपये धनराशि आँनलाईन ट्रेडिग में लगाने व उक्त धनराशि को Bitcoin मे लगाकर उनके साथ धोखाधडी कर पूरी धनराशि को विभिन्न बैक खातों में प्राप्त कर एटीएम के माध्यम से निकाल लिया गया.. साइबर ठगी कि घटना में शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर धारा 420, IPC व 66 (सी) ,66(डी) आईटी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया.. 

यह भी पढ़ें 👉  आपराधियों पर शिकंजा कसने का 2 माह का विशेष अभियान:791 गिरफ्तारी,60 की कुर्की,52 गैंगस्टर की संपत्ति रिपोर्ट,215 की संपत्ति पर अधिग्रहण कार्रवाई प्रचलित..

साइबर पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास के चलते वादी से धोखाधडी कर प्राप्त की गयी धनराशि दिल्ली एनसीआर के जिन एटीएम मशीनों से निकाली गयी थी उन एटीएम मशीनो की जानकारी प्राप्त कर उनकी सीसीटीवी फुटेज प्राप्त की गयी तो विभिन्न मशीनों के सीसीटीवी फुटेज में एक नाइजीरियन व्यक्ति धनराशि निकालता पाया गया.. ऐसे में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिल्ली एनसीआर आदि स्थानों पर नाइजीरियन व्यक्ति की तलाश शुरु की गयी व गिरोह के 01 मुख्य सदस्य(सरगना) Ernest Michal Ohenhen S/O Ohenhen R/O H.No 18 Ighilee Street Behin City Edostate Nigeria को नई दिल्ली से 18 अगस्त 2021 गिरफ्तार किया गया.. 

यह भी पढ़ें 👉  पटवारी पेपर लीक प्रकरण में हरिद्वार SIT ने 50 हजार के इनामी को दबोचा..गिरफ्तार अभियुक्त- वन दरोगा और JE पेपर लीक का भी आरोपी..

वही इस केस में उत्तराखंड STF एसएसपी आयुष अग्रवाल द्वारा व्यक्तिगत तौर पर न्यायालय में चल रहे सभी विचाराधीन  का संज्ञान लिया गया. इसी क्रम में साईबर पुलिस स्टेशन देहरादून टीम के इंस्पेक्टर पंकज पोखरियाल और दरोगा राजीव सेमवाल के अतिरिक्त उपनिरीक्षक सुरेश कुमार , कानि मुकेश कुमार , कानि कादिर खान, कानि चालक सुरेन्द्र) द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त Ernest Michael Ohenhem S/o Ohenhem, R/o- 18, Ighilee Street, Benin City Edostate, Nigeria को न्यायालय से दोषसिद्ध करार कर दण्डित किया गया है. साथ ही नाइजीरियाई को भारत से निर्वासन (छोड़ने)का आदेश भी दिया गया है..STF के अनुसार इस केस में साईबर थाने पर कोर्ट पैरवी में नियुक्त महिला मुख्य आरक्षी निर्मला चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून SSP ने एक बार फिर पेश की मानवता की मिसाल,आंध्र प्रदेश से चारधाम दर्शन करने आये परेशान बुजुर्ग महिलाओं की इस वजह से की सराहनीय मदद ..

साइबर ठगी का का तरीकाः

 साइबर जांच में पता चला कि अभियुक्तों द्वारा विभिन्न आंनलाईन ट्रैडिग कम्पनी जैसे FOREXTIME.COM  की फर्जी साइट FXMARTKET.COM बनाकर शिकायतकर्ता से फोन एंव ई-मेल के माध्यम से सम्पर्क कर FXMARTKET.COM में धनराशि इन्वेस्ट करने व दुगना लाभ कमाने का लालच देकर धनराशि प्राप्त की जाती है.और उक्त धनराशि के कुछ भाग को BitCoin के माध्यम से नाईजीरिया में बैठै अपने सहअभियुक्त को भेज दी जाती है.जबकि धनराशि का कुछ भाग भारतीय खातों में प्राप्त कर उसे एटीएम मशीनों के माध्यम से निकाल कर घटना को अंजाम दिया गया..  

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें