आफत: एक कार फंसी मँझधार में, तो दूसरी बह गई तेज धार में. यहाँ तिनके की तरह बह गई कार … वीडियो

पहाड़ो पर कुदरत ने कहर बरसाना शुरू कर दिया है,लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है पहला मामला रामनगर के क्यारी गांव में चंबल नाले का है ,जहाँ एक फॉर्च्यूनर कार नाले में तिनके के तरह बह गई , कार सवार सभी लोगो ने कूदकर बचाई . वहीं दूसरी घटना रामनगर हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग का जहाँ एक कार सवार ने अपनी कार को उफनते नाले में उतार दी ,नतीजा ये रहा कि तेज लहरों के आगे वो ज्यादा देर टिक नही पाई, और धीरे धीरे तेज धार में बहती चली गई ,गनीमत यह रही कुछ दूरी पर नाले में लगे एक लोहे के एंगल मे कार फंस गई,जिसके बाद लोगो ने कार में बैठे, 2 लोगों निकाला गया, जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया..

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग:बड़ी खबर, कृषि कानून को लेकर बैकफुट पर केंद्र सरकार.. PM मोदी का बड़ा ऐलान..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें