देहरादून में बड़ी डकैती की फ़िराक में आये उत्तर प्रदेश गैंग के 11 बदमाश गिरफ्तार..समय रहते दून पुलिस ने दिखाई मुस्तेदी..

देहरादून: उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद से देहरादून में एक बड़ी डकैती की घटना को अंजाम देने आए 11 कुख्यात बदमाशों को दून पुलिस ने समय में रहते हैं गिरफ्तार किया है..बताया जा रहा है कि ये गैंग नेहरू कॉलोनी के अंतर्गत मथुरावाला इलाके में एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.लेकिन एनवक्त पर मुखबिर तंत्र की सटीक सूचना के आधार SOG और थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने तत्परता भरी मुस्तैदी दिखाते हुए समय रहते एक बड़ी घटना को नाकाम करने में सफलता हासिल की. पुलिस ने गोंडा के इस कुख्यात गिरोह के कब्जे से पिस्टल,छर्रे, धारदार हथियार, 28 मोबाइल फोन सहित हजारों रुपए नकदी बरामद किए हैं.. जांच पड़ताल में पता चला कि इसी गैंग द्वारा वर्तमान में चल रहे कावड़ मेला हरिद्वार और ऋषिकेश में कई टप्पे बाजी-चोरी की घटनाओ को भी अंजाम दिया गया था.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में प्रदर्शन के दौरान बाहरी अराजकता तत्वों ने हदें पार की, जहां-तहां पुलिस सहित दुकानों पर पथराव.. देखें वीडियो..

नेहरू कॉलोनी इलाके में किराए के कमरे लेकर बनाई डकैती की योजना

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों ने बताया कि वे सभी लोग मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के रहने वाले हैं. बीते काफी समय से वह लोग अलग-अलग हिस्सों में जाकर टप्पेबाजी- चोरी व लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने के बाद हाल ही में देहरादून पहुंचे थे. गैंग के लोगों को कैलाश हॉस्पिटल में काम करने वाली उनके एक परिचित महिला ने नेहरू कॉलोनी के दीप नगर में 02 अलग-अलग कमरे किराए पर दिलवाए ..इसी दौरान उन्होंने नेहरू कॉलोनी के इलाके में रैकी कर एक घर को डकैती के लिए चिन्हित किया था.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल कालाढूंगी रोड़ पर पर्यटकों की कार खाई में गिरी,02 लोगों की मौके पर मौत,05 घायलों को SDRF ने किया रेस्क्यू..हादसें का शिकार हुए लोग एक ही परिवार के..

 गिरफ्तार अभियुक्त: 

01: संजय पुत्र गोली निवासी: नक्षयपुरवा थाना मनकापुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष.
02: सोनू पुत्र बरसाती निवासी: जुडईपुरवा थाना मनकापुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 33 वर्ष.
03: अविनाश कुमार पुत्र शिवनाथ निवासी वनकसिया थाना मोतीगंज गोंडा उम्र 29 वर्ष.
04: श्रवण कुमार पुत्र आशाराम निवासी: नक्षयपुरवा थाना मनकापुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष.
05: अमन कुमार पुत्र नीरज वर्मा निवासी: किरिया बसणोपुर थाना मोतीगंज जिला गोंडा उ0प्र0 उम्र 23 .

यह भी पढ़ें 👉  सड़क दुर्घटना में घायल महिला कांस्टेबल का हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंच SSP देहरादून..स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को दिये निर्देश..

 06: लवकुश पुत्र अंगद निवासी: नक्षयपुरवा थाना मनकापुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष.
07: रणजीत पुत्र यज्ञ राम  निवासी: नक्षयपुरवा थाना मनकापुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष.
08: त्रिलोकी पुत्र नारायण निवासी: बीरापुर थाना मोतीगंज जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 48 वर्ष.
09: धर्मेन्द्र पुत्र राजकुमार निवासी बचेतपुरा नक्षयपुरवा थाना मनकापुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 27 .

10: रामपाल पुत्र राजेन्द्र निवासी बचेतपुरा नक्षयपुरवा थाना मनकापुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 22 .
11: मनीष पुत्र जसराम निवासी बचेतपुरा नक्षयपुरवा थाना मनकापुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष.

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें