Good News: पुलिस क्लस्टर योगा चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर देहरादून पुलिस ने मारी बाजी..02 गोल्ड व 01 सिल्वर मेडल..अब ऑल इंडिया चैंपियनशिप की तैयारी…

SSP देहरादून ने स्वर्ण पदक विजेताओं के उत्कृष्ठ प्रदर्शन की सराहना कर उन्हें भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए दी शुभकामनांए..

देहरादून: उत्तराखंड के अंतर्जनपदीय पुलिस क्लस्टर योगा चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर देहरादून पुलिस ने 02 गोल्ड और 01 सिल्वर पदक हासिल किया है.18 जुलाई 2024 से 20 जुलाई 2024 तक नैनीताल के रामनगर IRB प्रथम, बैलपढाव में पुलिस क्लस्टर वेटलिफ्टिंग/पावर वेटलिफ्टिंग व योगा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था.इसमें 11 जनपद/वाहिनीयों की टीमों के 250 प्रतियोगी ने प्रतिभाग किया गया.इसी दौरान जनपद देहरादून की योगा टीम द्वारा योगा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 02 गोल्ड व 01 सिल्वर पदक प्राप्त कर चल बैजन्ती ट्राफी प्राप्त की. जनपद देहरादून से इस योगा प्रतियोगिता में सब-इंस्पेक्टर अभिसूचना कुलजीत सिंह(45 से 55 आयु वर्ग) ने प्रथम स्थान में गोल्ड व अपर उपनिरीक्षक प्रेमप्रकाश पुरोहित(45 से 55 आयु वर्ग) ने द्वितीय स्थान में सिल्वर मेडल प्राप्त किया.जबकि हेड कॉन्स्टेबल विनय भारद्वाज(28 से 35 आयु वर्ग) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया..

यह भी पढ़ें 👉  देश में चर्चाओं में रहें मेवात (नुहु) हरियाणा से एक और अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर अभियुक्त को दबोच लाई दून पुलिस…देहरादून से चोरी हुआ 85 लाख का वाहन बरामद..वारदात का 12 घण्टें में खुलासा..सरगना की तलाश तेज़. 

एसएसपी देहरादून में पदक विजेताओं की सराहना करते हुए ऑल इंडिया चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी..

 रामनगर में आयोजित योगा चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पदक विजेताओं और अन्य प्रतियोगियों द्वारा सोमवार 22 जुलाई 2024 को एसएसपी देहरादून से शिष्टाचार भेंट की.इस दौरान एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा योगा प्रतियोगिता के पदक विजेताओं को उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ठ प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिये प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनांए दी.

यह भी पढ़ें 👉  सराहनीय: PM मोदी के स्मार्ट पुलिसिंग विज़न को बल देती उत्तराखंड पुलिस.. एसएसपी उधमसिंह नगर ने रुद्रपुर में किया भव्य मॉर्डन हाईटेक फैब्रिकेटेड बैरिक व मॉर्डन मैस (Kitchen) का उद्घाटन..

आगामी सितंबर माह में ऑल इंडिया चैंपियनशिप

जानकारी के अनुसार आगामी सितंबर 2024 में झारखंड में इसी तरह की ऑल इंडिया पुलिस क्लस्टर वेटलिफ्टिंग/पावर वेटलिफ्टिंग व योगा चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में अपने राज्य में प्रथम स्थान पाने के बाद देहरादून पुलिस टीम द्वारा अब आगामी ऑल इंडिया चैंपियनशिप के लिए कमर कस जोरशोर से तैयारीयों में जुट गई है. एसएसपी देहरादून द्वारा अपने जनपदीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें आगामी प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देकर मनोबल बढ़ाया गया.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून SSP की नकली दवा कंपनियों पर सर्जिकल स्ट्राइक..दिल्ली-फार्मा कंपनी के नाम से नकली दवाएं देशभर में सप्लाई होने का पर्दाफ़ाश..करोडों का अवैध कारोबार ध्वस्त..29 लाख से ज्यादा नकली दवा/कैप्सूल्स.लाखों की मशीनें.करोड़ो रुपए का ट्रांजेक्शन फ्रीज.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें