NDPS अदालत से नशा तस्कर को 14 साल की कठोर सजा..

देहरादून की एनडीपीएस कोर्ट ने बिहार मूल के एक नशा तस्कर को तमाम सबूतों और साक्ष्यों के आधार पर दोषी करार देते हुए 14 साल की कठोर सजा सुनाई है इतना ही नहीं एनडीपीएस विशेष अदालत ने अभियुक्त शिव चन्दर साहनी पुत्र नंदन साहनी पर डेढ़ लाख रुपए का आर्थिक दंड भी लगाया है. जुर्माने की राशि अदा न करने पर अभियुक्त को 1 साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे बद्रीधाम, भगवान बद्रीनाथ के किये दर्शन, धाम में नवनिर्माण कार्यो का लिया जायजा ,की समीक्षा..

  29 किलो अवैध गांजे के साथ हुई थी तस्कर के गिरफ्तारी.

एनडीपीएस न्यायालय शासकीय अधिवक्ता मनोज शर्मा के मुताबिक मामला 12 दिसम्बर वर्ष 2020 का है. नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने लंबे समय से इलाकें में सक्रिय शिव चन्दर साहनी को नशा तस्करी आरोप में गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 29 किलो व्यवसायिक मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया था. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त के खिलाफ 8 जून 2021 को साक्ष्य व सबूतों के आधार पर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की.  लगभग 2 साल में कोर्ट प्रक्रिया के उपरांत तमाम साक्ष्य सबूतों और गवाहों के आधार पर नशा तस्कर शिव चन्दर साहनी दोषी ठहराते हुए एनडीपीएस अदालत ने 14 साल की कठोर सजा सुनाई है. अभियुक्त शिव चन्दर मूल रूप से बिहार के जिला दरभंगा, ग्राम बिशनपुर, तहसील पोस्ट (थाना )उखड़ा का रहने वाला हैं.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस में तबादलों का सिलसिला जारी..इंस्पेक्टर/दारोगाओं के साथ ही हेड कांस्टेबल और कांस्टेबलों के ताबड़तोड़ भारी संख्या में तबादलें…

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें