उत्तराखंड में “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत 8 दिनों में 67 व्यक्ति गिरफ्तार,2703 लोगों से 7 लाख से अधिक का जुर्माना वसूल.

देहरादून: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दौरान जहां एक तरफ  तीर्थधाम आने वाले श्रद्धालुओं को कठिन चुनौतियों के बीच मददगार बनकर पुलिस बल दिन-रात तत्परता से यात्रा सुरक्षित व सुगम बनाने में जुटी है. वहीं दूसरी ओर तीर्थ स्थलों और पर्यटक स्थानों में हुड़दंग करने एवं मादक पदार्थों का सेवन कर अराजकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस एक बार फिर “ऑपरेशन मर्यादा” को चला रही हैं. ताकि तीर्थ व पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता के साथ ही शांति व अनुशासन का माहौल बना रहे. उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक,उत्तराखण्ड अशोक कुमार के अनुसार 29 अप्रैल 2023 से अभी तक “ऑपरेशन मर्यादा” के अन्तर्गत कुल 67 व्यक्तियों की गिरफ्तारियां की गई है.जबकि इसी अभियान के तहत कुल 2703 व्यक्तियों का चालान कर 07 लाख 03 हजार 850 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया हैं.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में 05 इंस्पेक्टरों के ताबड़तोड़ तबादले.. मुकेश त्यागी डोईवाला तो राकेश गुसाईं नए शहर कोतवाल ..

तीर्थ स्थलों एवं पर्यटन क्षेत्रों में शांति-स्वच्छता बरकरार रखने के लिए “ऑपरेशन मर्यादा”

बता दें कि उत्तराखंड के तीर्थस्थलों की मर्यादा और पर्यटक क्षेत्रों पर स्वच्छता बनी रही,इसके लिए उत्तारखण्ड पुलिस द्वारा “ऑपरेशन मर्यादा” नामक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस विशेष अभियान के अन्तर्गत तीर्थस्थलों एवं गंगा किनारों पर हुड़दंग और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को तुरन्त गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.जबकि पर्यटक स्थलों पर गन्दगी करने वालों के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही भी की जा रही है.

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी ख़बर: प्रेमनगर टी-स्टेट में यूपी के नामी बदमाश के साथ दून पुलिस की मुठभेड़...बदमाश अनुभव त्रिपाठी को लगी गोली,गिरफ्तार..SSP स्वयं मौके पर है मौजूद.. त्योहारी सीजन में देहरादून में बड़ी घटना को अंजाम देने के फ़िराक में था का बदमाश गिरोह..पुलिस की चौकसी आयी काम..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें