उत्तराखंड में गैंगस्टरों की 80 करोड़ की अवैध अर्जित संपत्ति अब तक चिन्हित,22 करोड़ की प्रॉपर्टी ज़ब्त,कार्यवाही में देहरादून जनपद पुलिस सबसे आगे.11 जनपद में जब्तीकरण कार्यवाही शून्य.. मुख्यालय ने चेतावनी देकर जवाब किया तलब.

देहरादून:उत्तराखंड में पेशेवर अपराधियों पर प्रभावी शिकंजा कसने के तहत अब तक 252 गैंगस्टर को चिन्हित कर अवैध क्रियाकलापों से अर्जित उनकी 80 करोड़ की संपत्ति का आंकलन किया गया हैं. इसमें से लगभग 22 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की जा चुकी है.हालांकि अभी विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई लगातार गैंगस्टरों पर प्रचलित है. पुलिस मुख्यालय के जारी आंकड़ों के अनुसार चिन्हित गैंगस्टरों पर आर्थिक शिकंजा कसने की इस कार्यवाही में देहरादून और उधम सिंह जनपद पुलिस सबसे आगे हैं. जबकि हैरानी की बात यह है कि देहरादून और उधम सिंह नगर जनपद के अलावा किसी भी अन्य जनपद पुलिस द्वारा अभी तक गैंगस्टरों की अवैध संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही धरातल पर लाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है.ऐसे में संबंधित जनपदों को पुलिस मुख्यालय ने गढ़वाल और कुमाऊं रेंज आईजी की और से हिदायत देकर इस विषय पर जवाब तलब किया है. इतना ही नहीं गढ़वाल 03 और कुमाऊं के 03 ऐसे पुलिस स्टेशन हैं जिन्होंने इस अभियान में किसी तरह की रुचि नहीं दिखाई है.ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने अलग से इन पुलिस थानों को हिदायत देते हुए जवाब मांगा है.

यह भी पढ़ें 👉  Live : देखिए भारतीय सैन्य अकादमी से पासिंग आउट परेड. एक cilik में..

देहरादून जनपद में अब तक 66 गैंगस्टर चिन्हित किए गए हैं. इनमें से 29 गैंगस्टरों की अवैध रूप से अर्जित लगभग 27 करोड़ 33 लाख संपत्ति का आकलन लगा जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की जा चुकी. जबकि 19 करोड़ 55 लाख की संपत्ति वर्तमान तक जब्त जा चुकी है.

वही दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर पुलिस है,जहां अब तक इस अभियान के तहत 53 गैंगस्टर को चिन्हित कर कार्रवाई प्रचलित है. इसमें से 21 गैंगस्टर की अवैध रूप से अर्जित लगभग 22 करोड़ 10 लाख की चल-अचल संपत्ति का आंकलन लगा रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जा चुकी है.जबकि इन करवाई के तहत अभी केवल 2 करोड़ 6 लाख की ही प्रॉपर्टी जब्त की गई हैं.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:लापरवाह पुलिस कर्मियों पर SSP की कड़ी कार्यवाही…VIP  ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर CPU दरोगा सहित 04 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर..

1 दिसंबर 2022 से 30 मई 2023 तक जनपद वार चिन्हित गैंगस्टर  एवं संपत्ति जब्तीकरण कार्यवाही पर एक नजर..

उत्तरकाशी: चिन्हित 04.. संपत्ति जब्त 0.

टिहरी गढ़वाल  कार्यवाही-0

चमोली: चिन्हित 04. करवाई 0

 रुद्रप्रयाग: 0 

पौड़ी गढ़वाल: चिन्हित-13,इनमें से केवल 03 गैंगस्टरों  की अवैध रूप से अर्जित लगभग 2 करोड़ 82 लाख की संपत्ति आंकलन रिपोर्ट पर DM को प्रेषित. जब्तीकरण-0

देहरादून: 66 गैंगस्टर अब तक चिन्हित, इनमें से 29 गैंगस्टरों की लगभग 27 करोड 33 लाख की अवैध अर्जित संपत्ति की रिपोर्ट डीएम को प्रेषित.जिसमें से 19 करोड़ 55 लाख की चल- अचल संपत्ति अब तक जब्त.

हरिद्वार: 59 गैंगस्टर चिन्हित कर कार्रवाई प्रचलित. इनमें से 14 गैंगस्टरों की अवैध रूप से अर्जित लगभग 10 करोड़ 36 लाख रुपए संपत्ति की रिपोर्ट डीएम को प्रेषित. जब्तीकरण कार्यवाही- 0

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बाहरी घुसबैठ अंकुश पर पुलिस वेरिफिकेशन युद्धस्तर पर,4 दिन में पाए गए 1326 संदिग्ध, ऑपरेशन मर्यादा में भी कार्यवाही जारी

अल्मोड़ा: कार्रवाई-0

बागेश्वर:कार्रवाई – शून्य

चंपावत: 04 गैंगस्टर को चिन्हित कर उनकी अवैध रूप से अर्जित 01 करोड़ 38 लाख संपत्ति की रिपोर्ट डीएम को प्रेषित. जब्तीकरण कार्रवाई -शून्य.

पिथौरागढ़:18 गैंगस्टर चिन्हित कर कार्रवाई प्रचलित.इनमें से 11 गैंगस्टरों की अवैध रूप से अर्जित लगभग 6 करोड़ 12 लाख संपत्ति का आंकलन लगा डीएम को रिपोर्ट प्रेषित. जब्तीकरण कार्रवाई-0.

नैनीताल:35 गैंगस्टर चिन्हित कर कार्रवाई प्रचलित. इसमें से 6 गैंगस्टरों की अवैध रूप से अर्जित 9 करोड़ 82 लाख रुपए की संपत्ति रिपोर्ट डीएम को प्रेषित. जब्तीकरण कार्रवाई- 0.

उधम सिंह नगर: 53 गैंगस्टर चिन्हित कर कार्रवाई प्रचलित. इसमें से 21 गैंगस्टरों की अवैध रूप से अर्जित लगभग 22 करोड़ 10 लाख रुपए की संपत्ति रिपोर्ट डीएम को प्रेषित. अब तक 2 करोड़ 6 लाख की संपत्ति ज़ब्त.

बाइट:डॉ वी मुरुगेशन, ADG, LO, उत्तराखंड

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें